बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी रियल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। इंडस्ट्री में उनके गुस्से के कई किस्से मशहूर हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सेट से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल शूटिंग के दौरान ऐसी घटना हुई थी कि सलमान ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ मिलकर गांववालों की डंडों से पिटाई कर दी थी। आखिर क्या था मामला? चलिए जानते हैं…
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने सुनाया किस्सा
हाल ही में फिल्म के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में इस घटना का खुलासा किया।
उन्होंने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में बताया:
“फिल्म में एक गाना था ‘भंगड़ा पाले’। उसकी शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख अचानक बहुत गुस्से में आ गए थे…”
क्यों चढ़ गया था सलमान–शाहरुख का पारा?
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने आगे बताया कि उस समय गांव के कई लोग शूटिंग देखने के लिए सेट पर मौजूद थे। लेकिन तभी भीड़ में मौजूद कुछ लोग गाने में काम कर रही लड़कियों के साथ बदतमीजी करने लगे।
यह देखकर सलमान और शाहरुख का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
उन्होंने बिना देर किए डंडे उठाकर उन लड़कों की पिटाई शुरू कर दी।
इस अचानक हुई घटना से सेट का माहौल काफी गर्म हो गया। इसके बाद यूनिट ने उन लड़कियों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया।
‘करण अर्जुन’ – 1995 की सुपरहिट जोड़ी
साल 1995 में रिलीज हुई ‘करण अर्जुन’ राकेश रोशन के निर्देशन में बनी थी।
फिल्म में सलमान और शाहरुख के साथ काजोल और ममता कुलकर्णी भी नजर आई थीं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
अब एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
सलमान और शाहरुख की फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, और फैंस अभी से ही सुपर एक्साइटेड हैं। हाईन्यूज़ !















