[ad_1]
Mumbai Police On Salman Khan: अभिनेता सलमान खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. आज (1 जून) पत्रकारों से बात करते समय पनवेल जोन 2 के डीएसपी विवेक पानसरे ने बताया कि सलमान खान की हत्या के प्लानिंग को लेकर उनको कुछ इंफॉर्मेशन मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ने 24 अप्रैल को चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
डीएसपी विवेक पानसरे ने बताया कि उनकी टीम ने बेंगलुरु से चिकना शूटर को गिरफ्तार किया था. इन शूटरों ने सलमान खान के घर और फार्म हाउस की रेकी की थी. पुलिस का दावा है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान किया था. उन्होंने बताया कि बिश्नोई गैंग कई ग्रुप्स बना कर काम करती है.
पुलिस को मिले पुख्ता सबूत
डीएसपी के मुताबिक इस मामले में 10 से 12 आरोपियों की तलाश अब भी जारी है. पुलिस ने बताया कि आनंदपाल गैंगस्टर की बेटी भी अरेस्ट हुए आरोपी के संपर्क में थी. पुलिस को आशंका है कि इनके फॉलोवर्स सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े थे, जिनका यह इस्तेमाल कर सकते है. पुलिस ने इस बात का दावा कया कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि गिरफ्तार आरोपी सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहे थे. सभी आरोपियों से कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाला अजय कश्यप है.
पाकिस्तानी एंगल से भी हो रही जांच
पुलिस ये भी कह रही है कि पाकिस्तान के एंगल से भी जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने ये भी बताय, अजय कश्यप ही हथियार स्मगलिंग में शामिल था और तो और वारदात को अंजाम देने के बाद इनका इस्केप प्लान भी तैयार था. आरोपियों ने कन्याकुमारी से श्रीलंका तक भागने का प्लान बना रखा था.
यह भी पढ़ें- Exit Poll: एक नजर तो डालें! क्या कहते थे 2009, 2014 और 2019 के एग्जिट पोल, कौन किसके कितने था करीब
[ad_2]