[ad_1]
Hardik Pandya and Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के सेपरेशन की खबरें इन खूब चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं क्योंकि नताशा ने अपने सरनेम में से पांड्या हटा लिया है. हालांकि अभी तक दोनों ने इन सब बातों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसी बीच हार्दिक पांड्या का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नताशा के माता-पिता से पहली बार गले लगकर मिल रहे हैं.
जब हार्दिक ने नताशा की मां को लगाया गले
हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह नताशा की मां और पापा को गले लगाते दिख रहे हैं. किसी के चेहरे पर कोई गिला शिकवा नहीं है. नताशा की मां हार्दिक के गले लगते हुए कह रही हैं कि उनको पता था कि वह उनसे मिलने जरूर आएंगे. वहीं हार्दिक कह रहे हैं कि नताशा का परिवार जो अब मेरा परिवार है. मुझे बहुत अच्छा लगा सभी से मिलकर. यह वीडियो हार्दिक के इंस्टाग्राम के अलावा नताशा के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.
बच्चे के जन्म के बाद हुई थी नताशा-हार्दिक की शादी
बता दें कि हार्दिक पांड्या नताशा के पैरेंट्स से शादी के दो साल बाद और एक बेटे के हो जाने के बाद मिले थे. ये सब वीडियोज नताशा ने भी अपने व्लॉग्स में शेयर किए हैं. कपल ने लॉकडाउन में अपने बेटे का वेलकम किया था और उसी साल दोनों ने घर पर शादी भी की थी. घर पर गुपचुप शादी के बाद नताशा और हार्दिक ने 2023 में जोधपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी भी की थी. इस दौरान उनका बेटा भी शामिल हुआ था.
शादी के वक्त बताई थी लव स्टोरी
बता दें कि नताशा और हार्दिक की शादी दो बार हुई थी. उसी सेलिब्रेशन के दौरान नताशा ने हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. इस दौरान हार्दिक ने अपनी पत्नी की तारीफ की और यह भी बताया कि नताशा ने उनको कई चीजें सिखाई थीं, जिसमें धैर्य रखना भी शामिल है.
[ad_2]