[ad_1]
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान भंसाली ने देवदास फिल्म में कलाकारों द्वारा दिए गए ओपेरा परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की और कहा कि आज के स्टार्स के लिए ऐसी अभिनय तकनीक एक चुनौती हो सकती है.
इंटरव्यू के दौरान जब संजय लीला भंसाली से सालों से बदलते एक्टिंग प्रोसेस पर उनका रिएक्शन पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सिनेमा बदल गया है, तकनीक बदल गई है. अब एक निर्देशक सिनेमा को अलग नजरिये से देखता है. स्क्रिप्ट राइटर्स अलग-अलग तरीके से लिख रहे हैं और अलग तरह की भूमिकाएं बना रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा समय है. आज बेहतरीन फिल्में बन रही हैं और अद्भुत काम हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस सुर (स्वर) और जिस नोट में देवदास का परफॉर्म किया जा रहा था, वह हाई पिच और ऑपरेटिव था… इसे परफॉर्म करना मुश्किल था. उन दिनों, निर्देशक अभिनेताओं से वैसा ही बनने की मांग करते थे, लेकिन आज, वे एक्टर्स से अंडर प्ले करने और सूक्ष्म अभिनय करने के लिए कहते हैं, जो अच्छा भी है. “
उन्होंने आगे कहा, “ शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और किरण खेर ने देवदास में जो किया, वह नोट्स और सुर हैं जिन्हें आज के अभिनेता नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे थोड़े अनरियल थे और एक्टिंग टेक्निक की गहरी समझ की मांग करते थे जिसे शाहरुख ने शानदार तरीके से हैंडल किया था. “
बता दें कि देवदास 1917 में शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर बेस्ड थी.इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी और रिलीज़ होने पर ये कमर्शियली काफी सक्सेसफुल रही थी.
निर्देशक ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी खुलकर बात की. बता दें कि सलमान खान ने संजय द्वारा निर्देशित कई फिल्मों में अभिनय भी किया है.
इंटरव्यू के दौरान संजय ने कहा, ‘एकमात्र इंसान जिसके साथ मेरी अभी भी दोस्ती है, वह सलमान खान हैं. भले ही इंशाल्लाह नहीं हुई, फिर भी वह मेरे साथ खड़े हैं, वह मुझे कॉल करेंगे. वह मेरी परवाह करेंगे. तुम ठीक हो? क्या कुछ है (तुम्हें चाहिए)? तुमने गड़बड़ कर दी. उसे मेरी फिल्म की परवाह नहीं है तुम, भाई, तुमने मेरे साथ बहुत सारी फिल्में की हैं, क्या तुम ठीक हो?’ और यही सब कुछ है.”
बता दें कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी ‘इंशाअल्ला’ह के निर्माण में शामिल थी लेकिन क्रिएटिव मतभेदों के कारण ये प्रोजेक्ट बंद हो गया था.
इस पर निर्देशक ने कहा, “काम के दौरान, हमारे बीच झगड़ा हो सकता था, हो सकता है कि हमारा समय सही न रहा हो, और यह सही जगह पर नहीं बनी. लेकिन एक महीने के बाद, उन्होंने मुझे फोन किया , और मैंने उसे फोन किया, और हमने बात की. इस अर्थ में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वह दोस्त मिला जो छह महीने में एक बार बात करेगा और वहीं से शुरू करेगा जहां हमने छोड़ा था.”
सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने खामोशी, हम दिल दे चुके सनम, सांवरिया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
हीरामंडी की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक अब अपनी अगली फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी.
Published at : 22 May 2024 12:49 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]