Diwali 2023 Puja: दिवाली पर ऐसे करें महालक्ष्मी का पूजन, मिलेगी सुख-समृद्धि और स्थाई संपत्ति, नियम जानें-पं. गुरुश्री हरिओम बुटोलिया जी

पं. गुरुश्री हरिओम बुटोलिया जी, तंत्र साधक , कुंडली विशेषज्ञ, श्री गुरुकृपा ज्योतिष संस्थान केंद्र डिपो चौराहा ठेंगड़ी भवन भोपाल-9425024414

Diwali 2023:HN/ दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. इस बार एक ही दिन रूप चतुर्दशी और दीपावली मनाई जाएगी. इस दिन रात्रि काल में धन की देवी की पूजा की परंपरा है. दीपावली पर्व पर पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें.

ऐसा करने पर निश्चित रूप से महालक्ष्मी माता प्रसन्न होकर आपके द्वार आएगी और वर्ष भर अन्न-धन के भंडार भरे रहेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश श्रीमाली से जानें दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की संपूर्ण विधि, नियम.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के नियम

दिवाली की पूजा में जोड़े से बैठें यानी पति-पत्नी दोनों बैठें और पूजन करें, क्योंकि पूजा का लाभ तभी मिलता है जब जोड़े से पूजन किया जाए. आपको ध्यान रखना है कि जब माता सीता रावण के यहां कैद थी तब उनकी मुक्ति के लिए युद्ध में विजय की कामना के लिए श्रीराम ने रामेश्वर में पूजा की तो सोने की सीता को बना कर गठबंधन कर फिर पूजा की. गठबंधन का अर्थ ही है कि एक का कर्म में दोनों भागीदार बनें. पत्नी को वामंगी कहते हैं लेकिन पूजन के समय पत्नी वाम नहीं दाहिनी ओर बैठती है.

अग्नि को बनाएं पूजा का साक्षी

भले ही दिवाली के पूजन के समय पूरे घर में दीपक जगमग कर रहे हो, लेकिन पूजन प्रारंभ करने से पूर्व आपको घी का दीपक प्रज्जवलित करना है, क्योंकि अग्निदेव आपकी पूजा के साक्षी बनते हैं.

दिवाली पर रात्रि काल में पूजा का महत्व

दिवाली के दिन परिवार के सभी सदस्य सज-धज कर बैठें, नए वस्त्र धारण करें. संभव हो तो पूजा आधी रात के बाद करें. मध्य रात्रि के समय ही महानिशा आती है और महानिशा रात्रि में की पूजा-साधना सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करती है. दीपावली की रात्रि के चार प्रहर होते हैं.

प्रथम निशा, दूसरा दारूण, तीसरा काल और चौथा महा. सामान्यतः दीपावली की रात्रि में आधी रात के बाद यानी लगभग 1.30 बजे के आस पास का समय महा निशा का समय निरूपित किया गया है. मान्यता यह है कि इस कालावधि में महालक्ष्मी की साधना करने से अक्षय धन-धान्य की प्राप्ति होती है.  महालक्ष्मी से संबंधित ग्रन्थों में यह उल्लेख आता है कि दीपावली की रात्रि को आधी रात के बाद जो दो मुहूर्त का समय है, उसको महानिशा कहते है.

ज्योतिषीय गणना की बात करें तो दीपावली के दिन सूर्य व चन्द्रमा दोनों ही ग्रह तुला राशि में होते हैं. तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है जो सुख-सौभाग्य के कारक ग्रह है. यानी जब सूर्य एवं चन्द्रमा तुला राशि के होते हैं तब महालक्ष्मी पूजन से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

दिवाली 2023 पूजा का मुहूर्त

उदय तिथि के अनुसार 12 नवम्बर को दीपावली पूजन के लिए मुहूर्त इस बार सिंह लग्न रात्रि 12 बजकर 28 मिनट से रात्रि 2 बजकर 43 मिनट तक है. देर रात संभव नहीं हो तो फिर वृषभ लग्न में शाम 6 बजे से 7 बजकर 57 मिनट के बीच करें.

दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि

  •  दिवाली के दिन सर्वप्रथम गणेशजी की पूजा करें. फिर पूजन कलश स्थापना करें, लक्ष्मी प्रिय कल्पों की पूजा करें जैसे कौड़ी, शंख आदि.
  • धनतेरस के दिन जिन नये सिक्कों को खरीदा है उनकी पूजा करें.  ध्यान रखें, इस पूजा के समय आप घर में जितने भी पुराने सिक्के हैं, जो आपने पिछली धनतेरसों पर खरीदे हैं, उन्हें भी नये सिक्कों के साथ अभिषेक कर पूजा करें.
  • साथ ही घर में जितनी सुहागिने हैं, उनके पहनने के जेवर आदि भी पूजा में शामिल करें एवं रात्रि भर उन्हें पूजन सामग्री के साथ पूजा स्थल पर ही रहने दें.
  • पूजा के बाद महालक्ष्मी को अंजरी मुद्रा बनाकर सुख-समृद्धि का वर मांगे. याद रखें, महालक्ष्मी को हाथ नहीं जोड़ने हैं, अंजरी मुद्रा बनानी है. फिर नैवेद्य को प्रसाद रूप में ग्रहण करें.
  • पहले महालक्ष्मी के समक्ष ही यानी पूजा स्थल पर एक-दो पटाखे शगुन रूप से छोड़ें और फिर बाहर जाकर पटाखे छोड़ें, पूजन सामग्री को वहीं छोडकर आप पूजा कक्ष से बाहर आ जाएं.
  •  याद रखें कि आपको न तो हाथ जोडने हैं और न ही पूजा समाप्ति के पश्चात आरती उतारनी है. हाँ, आरती के स्थान पर संभव हो तो स्वस्ति वाचन कर लें.

 दिवाली पूजा में इन बातों का ध्यान रखें

मां लक्ष्मी की तस्वीर – दीपावली पूजन के समय कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. माँ लक्ष्मी जिस तस्वीर में खड़ी हो और आशीर्वाद दे रही हो, वो तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि वो माँ लक्ष्मी का स्थिर स्वरूप नहीं है. उल्लू माँ का वाहन है, जो रात के समय क्रियाशील रहता है और निर्जन स्थानों पर रहता है. जिस तस्वीर में माँ लक्ष्मी उल्लू पर विराजित है, वो भी तस्वीर ना लगाएं.

कौन सी लक्ष्मी होती हैं शुभ – माँ लक्ष्मी के आठ स्वरूप है उनमें से किसी भी स्वरूप को घर में स्थान दे सकते है. लेकिन गृहस्थ लोगों के लिए बैठी हुई लक्ष्मी संपन्नता का प्रतीक है, घर में ऐसी ही तस्वीर लगाएं. ऑफिस, फैक्ट्री पर या जहां मशीनरी का कार्य अधिक है वहां खड़ी लक्ष्मी की ही मूर्ति लगानी चाहिए.

पूजा के बाद क्या करें – दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ ना छोड़ दें, पूरी रात एक दीया जलाए रखें और उसमें घी डालते रहें. लक्ष्मी पूजन के वक्त पटाखे ना जलाएं. लक्ष्मी पूजा के बाद ही पटाखे जलाने चाहिए. यदि ये सावधानियां रख ली जाएं तो समझो हुए वारे-न्यारे.

सुख, समृद्धि, धन-धान्य, शांति-संतोष, यष-कीर्ति, विद्या, तप, बल, दान, ज्ञान, कौशल, सद्गुण, धर्म, अर्थ, मोक्ष सभी कुछ देने वाली, महालक्ष्मी ही तो हैं. इसीलिए महालक्ष्मी पूजन के पष्चात अंजुली मुद्रा बनाकर षीष झुकाएं और वर मांगे. आपकी कामना पूर्ण होगी और सदा के लिए महालक्ष्मी का आपके घर पर स्थाई वास होगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि highnews.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. हाईन्यूज़ !

Maharashtra: रामदास अठावले बोले- ‘मुख्यमंत्री पद ना मिलने से नाराज हैं एकनाथ शिंदे’, शिवसेना चीफ को दे यह सलाह

Maharashtra Politics:HN/ महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा ये अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन कयासों का बाजार पूरी तरह से गर्म है. इस बीच केंद्रीय मंत्री

Read More »

विकास की धीमी रफ्तार, RBI और सरकार के बीच शुरू हुई तकरार, क्या है इस टकराव की वजह

29 नवंबर को सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था ने जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में सिर्फ 5.4%

Read More »

एडिलेड में टीम इंडिया से जुड़े कोच गौतम गंभीर, जानें आखिर क्यों सीरीज के बीच लौटना पड़ा था भारत

Gautam Gambhir Joined Indian Team Before IND vs AUS 2nd Test:HN/ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में

Read More »

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा महाराष्ट्र चुनाव, उनका कद BJP…, पूर्व मंत्री दीपक केसरकर का बड़ा बयान

Maharashtra Politics:HN/ महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के सहयोगी और पूर्व राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व

Read More »

‘वो बस रोय जा रहे थे…’, संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मिले सपा नेता, दिया कानूनी मदद का भरोसा

Sambhal Violence News:HN/ समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा मामले के आरोपियों से सोमवार को मुरादाबाद जिला जेल में मुलाकात की और उन लोगों

Read More »

Dadi-Nani Ki Baatein: अरे बेटी हो पैर मत छूओ, आखिर क्यों कहती है दादी-नानी

Dadi-Nani Ki Baatein:HN/ बड़े-बुजुर्ग के पास बैठना यानि अपने जीवन को संवारना है. दादी-नानी की छांव में रहकर क्रोध मिट जाते हैं और ज्ञान की

Read More »

Vikrant Massey ने क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला? फाइनली मुख्य वजह आ गई सामने!

Vikrant Massey Retirement: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक्टर विक्रांत मैसी ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फिल्मों से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर सभी को

Read More »

MP News: 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 दिसंबर को विधानसभा का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है

Read More »