दतिया:HN/ ” पिछ्ले उन्नीस वर्षों से , देश की नामी गिरामी साहित्यक विभूतियाॅं कविता पर्व की शोभा बढ़ा चुकी है , यह साहित्यक अनुष्ठान है. देश के साहित्यिक, सांस्कृतिक जगत में डॉ.आलोक सोनी स्थापित ब्रांड है वह हम सभी के गौरव है , डॉ.आलोक के अविस्मरणीय आयोजन में आकर हम गौरवान्वित हैं आनंद ,खुशियों का पर्याय है डॉ.सीकर कविता पर्व ” —– उक्त विचार डॉ. आलोक संस्थान के तत्वावधान में , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में, डबल डायमंड जुबली समारोह के वाद , आयोजित 222 वें ” मासिक डॉ.सीकर स्मृति कविता पर्व में ” , मुख्य अतिथि की आसंदी से इंदरगढ़ शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.निलय गोस्वामी ने व्यक्त किए. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. आलोक सोनी ने की. विशिष्ट अतिथि के रुप में पीतांबरा पीठ संस्कृत विद्यालय के आचार्य डॉ.गजानन तिवारी एवं प्रसिद्ध शायर डॉ.नोशाव सुहेल उपस्थित थे. कविता पर्व का संचालन सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मंगल सिंह परमार ने किया. सुन्दर स्वर लहरी में अहिसास के जिला अध्यक्ष, बुन्देली कवि सुन्दर लाल श्रीवास्तव ने सुन्दर सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करने के बाद बुन्देली में कविता पाठ करते हुए कहा — उनको उनपे रऊतई हाथ , भलो निभाऊत साथ. सराही गई. युवा कवियत्री श्रीमती मंजू खरे ने उत्कृष्ट रचना पाठ कर सभी को आनंदित कर दिया. प्रसिद्ध शायर अल्ताफ हुसैन ने गजल सुनाते हुए कहा — ” हाथों में मेरे तीर न शमशीर देखना ‘ सराही गई. हाईन्यूज़ !
