MP Crime News:HN/ इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में स्कूल की टीचर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि शारदा कन्या स्कूल में कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने की घटना से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी टीचर जया पंवार के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट में गुरुवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया. मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिती सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने जया पंवार को जुवेनाइल एक्ट 76,79, और धारा 75 जुवेनाइल एक्ट की धाराओं में आरोपी बनाया है.
जया पंवार निवासी वैशाली नगर ने 5 छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेंकिग की थी. पुलिस के मुताबिक जया पंवार ने छात्राओं का अपमान कर मानसिक ठेस पहुंचाई है. बताया जाता है कि छात्राओं के साथ टीचर ने अश्लील व्यवहार भी किया था.
पुलिस ने जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
स्कूल प्रशासन ने टीचर को किया निलंबित
पीड़ित परिजनों का कहना है कि नाबालिग छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. न्याय की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि टीचर को सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को स्कूलों में नहीं रहने देना चाहिए. हंगामा मचने के बाद स्कूल प्रशासन ने जया पंवार को निलंबित कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. हाईन्यूज़ !