[ad_1]
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (31 मई) को बताया कि वह 2 जून को सरेंडर कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भले ही जेल में उन्हें प्रताड़ित किया जाए, लेकिन वह झुकने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी, जो 1 जून को खत्म हो रही है.
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में बताया कि जेल जाने पर उन्हें सबसे ज्यादा किसकी चिंता होती है. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांग रहा हूं. मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग है. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता होती है. मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ख्याल रखना, उनके लिए दुआ करना, भगवान से प्रार्थना करना.”
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया – CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/bWwGqHFdQM
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2024
आपकी प्रार्थना से मैं जिंदा हूं: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम ने कहा, “दुआ में बड़ी ताकत होती है. आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे, तो वे जरूर स्वस्थ रहेंगी. मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है. जब मुश्किल वक्त आता है, तो पूरा परिवार एकजुट हो जाता है. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए, मेरे प्राण भी चले जाएं, तो गम मत करना. आपके प्रार्थनाओं की वजह से आज मैं जिंदा हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा. अंत में बस यह कहना चाहूंगा, भगवान ने चाहा तो आपका यह बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.” बता दें कि अरविंद केजरीवाल रविवार को दोपहर 3 बजे सरेंडर करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘PM मोदी को हो गया है अहंकार, खुद को घोषित किया भगवान’, प्रधानमंत्री पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला
[ad_2]