[ad_1]
Local Train Cancel in Mumbai: लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन माना जाता है. लाखों लोग हर दिन लोकल ट्रेन से ही सफर करते हैं. इसी कड़ी में मुंबई के लोगों के लिए बुरी खबर है.
इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर प्लेटफॉर्म को चौड़ा और लंबा करने का काम हो रहा है. इस वजह से मुंबई की मध्य रेलवे लाइन पर आज से यानी 31 मई से 2 जून तक, 3 दिन का मेगा ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. इस मेगा ब्लॉक को 2 भागों में बांट दिया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें
जानकारी के अनुसार, मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर 30 से 31मई की रात 12.30 बजे तक 63 घंटे का ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 930 लोकल ट्रेन और कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर प्लेटफॉर्म हो रहे काम की वजह से इस फैसले को किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसी बीच रेलवे ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर जरूरी ना हो तो इस समय ट्रेवल ना करें.
लोगों के लिए उठाए गए ये बड़े कदम
मेगा ब्लॉक के दौरान लोगों को कम समस्या हो , इसके लिए BEST 486 अतिरिक्त बस चलाएगी. ये बस रात के समय 232 और दिन में 254 ज़्यादा फेरे लगाएंगी. ये एक्स्ट्रा बस CSMT, Dadar, भाइकला, वडाला और सायन स्टेशन से चलाई जाएंगी.
यहां देखें मेगा ब्लॉक का पूरा शेड्यूल
Block 1-ठाणे (डाउन फास्ट लाइन) पर 63 घंटे का विशेष ब्लॉक
- गुरुवार को आधी रात से 12:30 बजे से रविवार दोपहर 3:30 बजे तक काम किया जाएगा.
- अप स्लो लाइन: कलवा (सीएसएमटी एंड क्रॉसओवर सहित) से ठाणे (सभी क्रॉसओवर सहित)
- डाउन फास्ट लाइन: ठाणे (सभी क्रॉसओवर सहित) से कलवा (सभी क्रॉसओवर सहित)
- अप फास्ट लाइन: कलवा (सभी क्रॉसओवर सहित) से ठाणे (सभी क्रॉसओवर सहित).
Block 2-सीएसएमटी पर 36 घंटे का विशेष ब्लॉक
- ये काम शुक्रवार को सुबह 12:30 बजे से रविवार को दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा.
- सीएसएमटी (सहित) और वडाला रोड (छोड़कर) के बीच अप और डाउन हार्बर लाइनें.
- सीएसएमटी (सहित) और बायकुला (छोड़कर) के बीच अप और डाउन धीमी लाइनें.
- सीएसएमटी (सहित) और बायकुला (छोड़कर) के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनें.
[ad_2]