[ad_1]
Prajwal Revanna Returning India: कर्नाटक के आपत्तिजनक वीडियो स्कैंड से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना भारत आ रहे हैं. उनको जेडीएस पार्टी से निलंबित किया जा चुका है और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से वो सांसद हैं. भारत आने पर उनकी एयरपोर्ट से ही गिरफ्तारी हो जाएगी. प्रज्वल रेवन्ना की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब विदेश मंत्रालय उनके पासपोर्ट को रद्द करने वाला है.
जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पासपोर्ट धारक को 23 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें हमारे नोटिस का जवाब देने के लिए 10 कार्य दिवस दिए गए थे. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे.”
31 मई को देश वापसी का किया था वादा
वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना अगर 31 मई तक देश नहीं लौटते हैं तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रज्वल आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर वादा किया था कि वह 31 मई को उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे.
[ad_2]