Rajasthan Ashok Gehlot Cabinet:HN/ राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में कुल 28 मंत्री हैं, जिनमें से 19 कैबिनेट मंत्री हैं और 9 राज्य स्वतंत्र प्रभार के मंत्री हैं. मंत्रीमंडल में सभी जातियों को साधा गया है. इसके साथ ही साथ दो कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री महिला हैं. दो ब्राह्मण कैबिनेट मंत्री, तीन वैश्य समुदाय से मंत्री हैं, जिनमें दो कैबिनेट और एक राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं.
वहीं जाट कोटे से चार कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, अनुसूचित जाति कोटे से चार कैबिनेट मंत्री, अल्पसंख्यक कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हैं. अनुसूचित जनजाति कोटे से तीन कैबिनेट और दो स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं. एमबीसी (गुर्जर) कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हैं. क्षत्रिय कोटे से एक कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और एक यादव स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री खुद ओबीसी कोटे से हैं.
सरकार में कुछ ऐसा है जातिय समीकरण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ओबीसी), बुलाकी दास कला (ब्राह्मण), शांति कुमार धारीवाल (वैश्य), हेमाराम चौधरी (जाट), परसादी लाल मीणा (एसटी), लाल चंद कटारिया (जाट), महेश जोशी (ब्राह्मण), रामलाल जाट (जाट), महेंद्रजीत सिंह मालवीय (एसटी), विश्वेंद्र सिंह (जाट), प्रमोद जैन भाया (वैश्य ), रमेश चंद्र मीणा (एसटी), उदयलाल आंजना (ओबीसी), प्रताप सिंह खाचरियावास (क्षत्रिय), साले मोहम्मद (मुस्लिम), ममता भूपेश (अनुसूचित जाति), भजनलाल जाटव (अनुसूचित जाति), टीकाराम जूली (अनुसूचित जाति), गोविंद मेघवाल (अनुसूचित जाति), शकुंतला रावत (एमबीसी ), बृजेंद्र सिंह ओला (जाट), मुरारी लाल मीणा (एसटी), जाहिदा खान (अल्पसंख्यक), अर्जुन सिंह बामनिया (एसटी ), अशोक चांदना (एमबीसी), भवर सिंह भाटी (क्षत्रिय ), राजेंद्र यादव (ओबीसी) सुखराम बिश्नोई (ओबीसी) सुभाष गर्ग (वैश्य) हैं.
जब जातिगत बहस छिड़ गई है तो ऐसे में अशोक गहलोत सरकार में कुछ ऐसी है जाति का समीकरण. कांग्रेस के कुल 99 विधायक चुनाव जीतकर आये थे. जिसमें एक विधायक आरएलडी के भी हैं. जिन्हे राज्य मंत्री के रूप में रखा गया है. सुभाष गर्ग वैश्य कोटे से सरकार में है. मंत्रिमंडल में फेरबदल होने से कई जातियों को अंदर और बाहर होना पड़ा है. हाईन्यूज़ !