Cricketers Birthday On 06 December:HN/ क्रिकेट जगत में 06 दिसंबर का दिन बहुत खास होता है. इस दिन एक या दो नहीं बल्कि कई क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मानते हैं. लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मौजूद हैं. तो हम आपको आज यानी 06 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेटर्स की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे.
06 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेटर्स की प्लेइंग इलेवन
06 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेटर्स की प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और पाकिस्तान के बल्लेबाज नासिर जमशेद को मिलेगी. दोनों ही बल्लेबाजों को ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. फिर नंबर तीन की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को मिलेगी, जो आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अय्यर को ही इस टीम की कमान सौंपी जाएगी. इस तरह टीम का टॉप ऑर्डर पूरा होगा.
मिडिल ऑर्डर
फिर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत आयरलैंड के हैरी टेक्टर के साथ होगी, जो नंबर चार पर खेलेंगे. फिर नंबर पांच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को मिलेगी. फिलिप्स इस टीम के विकेटकीपर होंगे. फिलिप्स ऑलराउंडर का किरदार भी निभा सकते हैं.
ऑलराउंडर्स
फिर नंबर छह पर इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ होंगे. इसके बाद नंबर सात की जिम्मेदारी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दी जाएगी. वहीं नंबर आठ की जिम्मेदारी जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर शॉन एर्विन को मिलेगी.
बॉलिंग डिपार्टमेंट
इस टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी शानदार होगा, जिसमें सबसे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे. फिर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह शामिल होंगे.
06 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेटर्स की प्लेइंग इलेवन
करुण नायर, नासिर जमशेद, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हैरी टेक्टर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, सीन एर्विन, जसप्रीत बुमराह, आरसीप सिंह, अंशुल कंबोज. हाईन्यूज़ !