[ad_1]
NDA Meeting in Delhi: बीजेपी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को शुक्रवार (7 जून) की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है, बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए 7 जून को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हो सकती है, जिसमें पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और नेता भी मौजूद रहेंगे.
शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हो सकती है, जिसमें बीजेपी के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं.
एनडीए के सांसदों की भी होगी मीटिंग
इसके बाद शुक्रवार को ही एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों की भी मीटिंग हो सकती है, जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके अगले दिन 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.
नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से चुना
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (5 जून) को प्रधानमंत्री आवास पर हुई एनडीए की बैठक में सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सहित एनडीए के सभी नेताओं ने समर्थन किया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने सर्वप्रथम जनता-जनार्दन का आभार प्रकट किया और एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल देने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को आगे लेकर चलना चाहते हैं और इसके लिए आगे भी अटूट निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘NDA का हिस्सा हैं, बाद में…’, नरेंद्र मोदी संग बैठक के बाद चंद्रबाबू नायडू का पहला रिएक्शन
[ad_2]