[ad_1]
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान हो चुका है. इसके बाद शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को लेकर सामने आए एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी 2019 से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.
एग्जिट पोल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान एबीपी न्यूज पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बीजेपी की मदद की है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
बसपा ने यूपी में कैसे की बीजेपी की मदद?
रागिनी नायक ने दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश में बीएसपी ने बीजेपी की मदद की. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक की सीट से यूपी के चुनाव में बीएसपी की भूमिका साफ हो जाती है.
उन्होंने कहा, ”चांदनी चौक लोकसभा सीट पर, जहां पर इंडिया गठबंधन सबसे मजबूती से चुनाव लड़ा. उस सीट पर बीएसपी ने अबुल कलाम आजाद नाम के एक मुस्लिम कैंडिडेट को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा. ये करने के बाद साफ है कि कौन किसकी मदद कर रहा था.”
एग्जिट पोल में यूपी को लेकर क्या किए गए दावे?
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
वहीं, यूपी को लेकर इंडिया न्यूज और डी डायनामिक के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीएसपी और अन्य को शून्य पर सिमटते हुए दिखाया गया है.
उत्तर प्रदेश को लेकर जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं. इंडिया गठबंधन को 6-12 सीटें मिलने की संभावना है. बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो यहां भी बसपा को शून्य ही मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]