[ad_1]
Satyanaas Song: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे और उनकी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शानदार ट्रेलर काफी पसंद आया और अब फिल्म का नया गाना ‘सत्यानास’ रिलीज करके फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. गाने में कार्तिक को एनरजेटिक अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है.
कार्तिक की फिल्म का शानदार सॉन्ग ‘सत्यानास’ लॉन्च किया गया है. जिसमें कार्तिक आर्यन और उनके युवा दोस्तों के ग्रुप के साथ एनरजेटिक डांस करते देखा जा सकता है. दोस्तों का ये ग्रुप अपने जीवन में एक नए चैप्टर की शुरुआत का जश्न मनाता हुआ नजर आ रहा है.
संगीत के उस्ताद प्रीतम ने गाने का म्यूजिक दिया है और अरिजीत सिंह, नक्श अजीज और देव नेगी की लाजवाब आवाज दी गई है. अमिताभ भट्टाचार्य के इस गाने के बोल लिखे हैं. वहीं फेमस कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने कार्तिक और साथी कलाकारों के फनी और एनर्जी से भरे डांस को कोरियोग्राफ किया है.
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के निर्देशक कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य को मजेदार और जोशीले शरारतों से भरपूर इस गाने को लॉन्च किया है. गाने में जिंदगी के एक नए पड़ाव पर जा रहे यंग लड़कों की फीलिंग्स और एनर्जी को ‘सत्यानास’ गाने में दिखाया गया है.
कार्तिक आर्यन के फनी डांस मूव्स और एनर्जी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. ट्रेन के ऊपर फिल्माए गए गाने के जश्न के माहौल के साथ उनका प्रदर्शन, युवा भारतीय सेना के रंगरूटों के एक समूह के बीच एक खुशी की लहर को दर्शाता है. यह सीन तमाशा ‘सत्यानास’ के आकर्षण को और बढ़ाता है, जिससे ये एक ऐसा सॉन्ग बन जाता है जिसे फैंस और संगीत प्रेमी बेशक बार-बार सुनना चाहेंगे.
‘चंदू चैंपियन’ इस दिन होगी रिलीज
जैसे-जैसे ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है, फिल्म के बारे में चर्चा बढ़ती जा रही है. इसमें कार्तिक आर्यन को यूनिक अवतार में देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर ने बेहद मेहनत की है. जिससे कार्तिक और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद है कि चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी.
यह भी पढ़ें:-Watch: दूसरी शादी टूटने की खबरों के बीच लाल जोड़े में दुल्हन बनीं दलजीत कौर, बोलीं – ‘बच्चों की खातिर चुप…
[ad_2]