[ad_1]
Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस लैला खान और उनकी फैमिली के हत्याकांड के दोषी और सौतेल पिता परवेज टाक को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई. हत्या के लिए फांसी की सजा. 2011 में लैला खान उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या कर दी गई थी. लैला की हत्या का मामला मुंबई कोर्ट में चल रहा था. अब इस केस में सेशन कोर्ट ने दोषी परवेज टाक को हत्या का दोषी ठहराया है और उन्हें फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही परवेज पर सबूत मिटाने का दोषी भी पाया गया है.
क्या था मामला
लैला खान मर्डर केस 14 साल पुराना है. परवेज टाक ने लैला, उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या कर दी थी और उनके शवों को फार्महाउस में गाड़ दिया था. इस घटना से पर्दा तब उठा था जब लैला के पिता ने मुंबई के ओशिवारा में किडनैपिंग का केस दर्द करवाया था. उन्होंने शिकायत में कहा था कि परवेज ने उनके परिवार के सदस्यों को किडनैप कर लिया है. हत्या के कुछ महीने बाद परवेज को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. शुरुआत में तो परवेज कह रहा था कि लैला और उसका परिवार दुबई में है लेकिन बाद में उसने कबूल कर लिया था कि उनसे उन लोगों की हत्या कर दी है. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने परवेज को मुंबई पुलिस को सौंप दिया था.
फार्म हाउस से मिले कंकाल
परवेज के हत्या की बात कबूल किए जाने के बाद इगतपुरी में एक फार्म हाउस से लैला और उसके परिवार के कंकाल बरामद किए गए थे. परवेज ने पुलिस को बताया था कि लैला अपने परिवार के साथ इगतपुरी फार्म हाउस में छुट्टी मनाने गई थीं. जहां पर परवेज ने सभी को मारकर गड्ढे में गाड़ दिया था.
कौन थीं लैला
लैला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म मेकअप से की थी. उनका असली नाम रेशमा पटेल था लेकिन पहली फिल्म के बाद ही उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. लैला ने राजेश खन्ना के साथ भी काम किया था. उन्होंने फिल्म वफा: ए डेडली लव स्टोरी में उनके साथ काम किया था. इस फिल्म में लैला ने काफी बोल्ड सीन दिए थे जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें: पारस छाबड़ा की Ex गर्लफ्रेंड Akanksha Puri ने एग्स कराए फ्रीज, 35 साल की उम्र में जानें क्यों लिया ये फैसला
[ad_2]