Urfi Javed Viral Video:HN/ अपने अतरंगी कपड़े पहनने के लिए फेमस हुईं उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा अलग पहन कर आ जाती हैं कि जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं. इस बार का आउटफिट देखकर तो यूजर्स का दिमाग ही चकरा गया है. उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दिवाली पर उर्फी जावेद ने पहना अजीबो-गरीब आउटफिट
अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं. हाल ही में उर्फी ने दिवाली के मौके पर ऐसा कुछ पहन लिया कि नेटीजन्स के दिमाग का फ्यूज ही उड़ गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने वाइट कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई है.
इस आउटफिट को पहनकर उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. ओवर ऑल लुक की बात करें तो उर्फी ने वाइट टोपी, ऑफ शॉल्डर टॉप, जिसकी बाजू को धागों से बांधकर उर्फी ने कोहनी पर पहना हुआ था.
अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर उर्फी को लोगों ने किया जमकर ट्रोल
वहीं उर्फी के पैंट की बात करें तो वाइट लोअर को साइट से काटकर विंडो-सा बना दिया था. इस अतरंगी फैशन में उर्फी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. उर्फी जावेद के नए लुक के वीडियो पर नेटीजन्स जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं.