Singham Again:HN/ रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ खूब चर्चा में बनी हुई है. फैंस रोहित शेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स धीरे-धीरे कर फिल्म के सभी किरदार से पर्दा उठा रहे हैं.
वहीं अब रोहित शेट्टी की स्पाई यूनिवर्स में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की एंंट्री भी हो चुकी है.
सिंघम अगेन से करीना कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपने किरदार से इंट्रोड्यूस करवाया है. इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि ‘आज मैं आप सभी को सिंघम की सबसे बड़ी ताकत से मिलवाने जा रही हूं. इसका नाम है अवनी बाजीराव सिंघम. चेहरे पर जख्म और हाथों में बंदूक ताने नजर आईं करीना का काफी इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.
करीना ने अजय देवगन को लेकर कही ये बात
करीना आगे लिखती हैं कि ‘हमने सबसे पहले साल 2007 में काम किया था, 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिनमें गोलमाल रिटर्नस, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्नस शामिल है. वहीं अब अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम सिंघम अगेन है.16 साल से हम एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला. बेबो अभी भी स्वीट, सिंपल और मेहनती है.’ बता दें कि करीना यहां अजय देवगन की बात कर रही हैं.
दीपिका, रणवीर, टाइगर भी मचाएंगे धमाल
बता दें कि.रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह 5वीं फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिंबा और सूर्यवंशी आई थी. वहीं करीना से पहले अक्षय कुमार, दीपिकी पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. हाईन्यूज़ !