Rajasthan News:HN/ राजस्थान में जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इन सूचियों के जारी होने के बाद ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कोटा (Kota) जिले में 6 विधानसभा सीटें आती हैं और इस बार यहां युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. कोटा में 6 विधायकों को 14 लाख 45 हजार 506 मतदाता चुनेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कोटा की 6 विधानसभाओं में सबसे अधिक वोटर्स लाडपुरा विधानसभा में हैं. कुल महिला वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 6 लाख 99 हजार 413 है, जबकि पुरुष मतदाता 7 लाख 46 हजार 093 हैं. मतदाता सूची के अनुसार जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता है. यहां मतदाता का आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 131 पहुंच गया है. सबसे कम मतदाता सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 8 हजार 770 हैं.
कोटा में 89,560 नए मतदाता जुड़े
कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जबकि सबसे कम सांगोद विधानसभा क्षेत्र में हैं. वहीं कोटा दक्षिण में सबसे कम मतदाता बढ़े हैं. यहां केवल 7037 वोटर्स ने ही अपने नाम सूची में जुड़वाएं हैं. जबकि सबसे अधिक रामगंजमंडी विधानसभा में 21,557 वोटर्स बढ़े हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले देखें तो कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटों पर पिछली बार 13,55,946 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 14,45,506 हो गए हैं. छह सीटों पर करीब 89,560 नए मतदाता जुड़े हैं. ये संख्या अभी और बढ़ सकती है.
वहीं उदयपुर जिले में 21 लाख 76 हजार 701 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 11,07,186 पुरूष, 10,69,491 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 21 अगस्त से अब तक कुल 33,293 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए, वहीं 16,345 नाम हटाए गए हैं. हाईन्यूज़ !