असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज कर दी है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो AIMIM ने जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, बहुजन समाज पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव से संपर्क साधा है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या को भी साथ लाने की कोशिश है और उनसे भी संपर्क साधा गया.
कम से कम 100 सीटों पर लड़ेगी AIMIM- सूत्र
सूत्रों ने बताया कि दो तीन दिनों में तीसरा मोर्चा का स्वरूप सामने आ सकता है. ओवैसी की पार्टी बिहार में कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
AIMIM ने आरजेडी से मांगी थी छह सीटें
बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आरजेडी से छह सीटों की मांग की थी लेकिन बात नहीं बन पाई. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा था, “हमलोग सिर्फ छह सीटें ही मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया.” हाईन्यूज़ !