मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के बाद अब भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में तनाव का मामला सामने आया है. भोपाल के आरिफ नगर में 8 सितंबर की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक पत्थर फेंके जाने से तनाव फैल गया.
घटना से गुस्साए लोग गौतम नगर थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन भी हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराने की कोशिश की और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
कैसे हुई घटना?
8 सितंबर की रात करीब 9 बजे आरिफ नगर से जुलूस डीआईजी बंगला की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर जुलूस पर पत्थर फेंक दिया. पत्थरबाजी से अफरातफरी और भगदड़ मच गई. जुलूस में आए लोग गुस्से में आकर सीधे थाने का घेराव करने पहुंच गए. कई लोग आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग भी करने लगे. हाईन्यूज़ !