नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर नेपाली भाषा में ही नेपाल के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली भाषा में लिखा- नेपाल में हो रही हिंसा अत्यंत दुःखद है, जिसमें कई युवाओं की मौतें हो गईं. इससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए अहम हैं. पीएम मोदी ने नेपाल के सभी नागरिकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर लगातार नजर रखे हुए है और हर परिस्थिति में नेपाल के लोगों के साथ खड़ा है.
पीएम केपी शर्मा ओली का इस्तीफा
देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है. राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़पों और आगजनी की घटनाओं में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हाईन्यूज़ !