नेपाल में केपी ओली सरकार की ओर से सोशल मीडिया के 26 एप्स पर बैन के बाद सोमवार (08 सितंबर, 2025) को नेपाल के काठमांडू में युवाओं की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात पची नहीं और विरोध करने वाले काठमांडू में सड़कों पर उतर गए.
यह प्रदर्शनकारी नई जनरेशन के वह युवा हैं, जो देश में सोशल मीडिया पर बैन लगने के बाद काफी नाराज हैं. इन युवाओं ने पहले शांतिपूर्ण विरोध की बात कही थी, लेकिन प्रदर्शन उग्र हो गए हैं और वह संसद भवन तक पहुंच गए. इसके बाद नेपाल के हालात काफी खराब हो गए और नेपाल के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया.
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद
वहीं काठमांडू समेत महाराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से सटे भैरहवा में भी नेपाल सरकार की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया. नेपाल के हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी हैं और नेपाल की घटनाओं पर पल-पल की नजर बनाए रखी गई है.
साथ ही साथ नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी जांच के बाद में ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाए रखी गई है. साथ ही साथ भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
नेपाल के हालात पर भारत की पल-पल की नजर
आपको बता दें कि जिस तरह से नेपाल के हालात हैं, उस पर भारत सरकार की भी नजर बनी हुई है. साथ ही साथ भारत-नेपाल सीमा से सटे तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां नेपाल के हालात पर पल-पल की नजर बनाए हुए हैं.
इस मामले के बाद सोनौली बॉर्डर के पास ट्रकों की लंबी कतार लगी है. जानकारी के अनुसार, कुछ पर्यटकों को वापस जाने की सलाह भी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हालात सुधरने के बाद आ जाएं. हाईन्यूज़ !