Madhya Pradesh News:HN/ मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में प्राथमिक शाला के टीचर ने क्लास दो में पढ़ने वाले छह साल के मासूम बच्चे के साथ बेहद अमानवीय बर्ताव किया है. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीचर ने बच्चे को बर्बरता से सजा दी है. वीडियो में दिखाया गया है कि शिक्षक ने बच्चे को मेज के नीचे दबा कर उसकी पीठ पर कई बार मारा, जबकि बच्चा दर्द से चीख रहा था. यह दृश्य देखकर हर किसी का दिल दहल गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जब क्लास दो में पढ़ने वाले छह साल के राहुल भलावी को टीचर महेश चौधरी ने अनुशासन के नाम पर क्रूर सजा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक ने बच्चे को मेज के नीचे दबा कर उसकी पीठ पर कई बार प्रहार किए, जबकि बच्चा चिल्ला रहा था. बाकी बच्चे और टीचर इस दृश्य को देखकर सदमे में थे, लेकिन किसी ने भी बच्चे की मदद नहीं की. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर का व्यवहार कितना अमानवीय था.
टीचर ने बच्चे के पीठ पर लकड़ी से वार किया
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. लोगों ने टीचर पर गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि किसी भी गलती की सजा इतनी बुरी तरह मारना नहीं होता. इससे बच्चे के दिमाग पर कई गंभीर असर पड़ सकता है. साथ ही साथ बच्चे को गंभीर चोटें भी लग सकती थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर ने बच्चे के पीठ पर एक लकड़ी से वार करता है. ये घटना देखने में ही कितनी खतरनाक लग रही है. लोगों ने टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हाईन्यूज़!