Jaat Box Office Collection Day 8:HN/ सनी देओल ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जाट’ की वजह से सुर्खियों में छाए गुए हगैं. तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन पॉजिटिव रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण, फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की. वर्किंग डेज में भी इसने करोड़ों में ही कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं 8 दिन बाद फिल्म ने कुल कितने नोट कमा लिए हैं.
‘जाट’ ने 8 दिनों में कितना कर लिया है कलेक्शन?
सनी देओल ‘जाट’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. गदर 2 के बाद एक्टर की इस एक्शन फिल्म को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म टिकट खिड़की पर खूब नोट छाप रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब 8 दिन हो चुके हैं. इस दौरान इसने अपना आधे बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ और 5वें दिन 7.25 करोड़ की कमाई की.
- वहीं 6ठे दिन ‘जाट’ ने 6 करोड, 7वें दिन 4 करोड़ का कारोबार किया.
- इसके बाद रिलीज के 8वें दिन सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने 4 करोड़ कमाए.
- जिसके बाद फिल्म की भारत में 8 दिनों की कुल कमाई अब 61.5 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जाट’ ने दुनिया भर में कितनी की कमाई?
सात दिनों में जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 76 करोड़ रहा, गुरुवार के अनुमान के मुताबिक फिल्म ने 80 करोड़ रुपए कमाए हैं. ऑक्यूपेंसी की बात करें तो गुरुवार को जाट की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 8.57% रही। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 5.51% रही. दोपहर के शो में ऑक्यूपेंसी 10.09% रही. शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 10.11% रही.
‘जाट’ ने देवा के लाइफ टाइम कलेक्शन को दी मात
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अपने आधे बजट से ज्यादा वसूल चुकी है. 100 करोड़ की लागत में बनी इस फिल् ने 8 दिन में 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इस फिल्म ने शाहिद कपूर की देवा के 59 करोड़ रुपये के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है.
‘जाट’ का अब ‘केसरी 2’ से है मुकाबला
वहीं मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 7 दिनों में 70.4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ बता दे कि जाट को अब सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज ‘केसरी 2’ से मुकाबला करना पड़ेगा. ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. केसरी 2 का भी काफी बज देखा जा रहा है जिसके चलते जाट की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि देखने वाली बात होगी कि केसरी 2 के आने के बाद जाट बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफ़र्म करती है. हाईन्यूज़ !