Rahul Gandhi in Gujarat:HN/ कांग्रेस पार्टी गुजरात में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. इसी बीच गुजरात के मोडासा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित को किया.
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ये राजनीतिक लड़ाई के साथ-साथ विचारधारा की लड़ाई भी है. देश में विचारधारा की सिर्फ 2 पार्टियां हैं एक भाजपा और दूसरी कांग्रेस. पूरा देश जानता है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा और RSS को हरा सकती है. अगर हमें भाजपा और RSS को देश में हराना है तो रास्ता गुजरात से होकर जाता है.”
राहुल गांधी ने बताया गुजरात प्रोजेक्ट
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जिला अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो समझौता करे. वह आपके साथ मिलकर जिले को चलाएगा. जिले के फैसले वही लेंगे. किसी उम्मीदवार को ऊपर से आदेश नहीं मिलेगा. हम चाहते हैं कि संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच सीधा जुड़ाव हो. आजकल क्या होता है कि कांग्रेस संगठन किसी को चुनाव जिताने में मदद करता है, लेकिन जैसे ही वो MLA या MP बन जाता है, वो संगठन को भूल जाता है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘ यह हमारा गुजरात में एक पायलट प्रोजेक्ट है क्योंकि हम ये संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात हमारे लिए सबसे अहम राज्य है.हम उन लोगों को ताकत देना चाहते हैं जिनकी बूथ स्तर पर पकड़ है.हमें कांग्रेस पार्टी में नई पीढ़ी को लाना है. जो लोग जनता से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है. इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो BJP के साथ मिले हुए हैं. ऐसे लोगों को पहचानना होगा और प्यार से कांग्रेस से अलग करना होगा.” हाईन्यूज़ !