Sikandar Box Office Collection Day 4:HN/ सलमान खान की ‘सिकंदर’ का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे थे. लेकिन पर्दे पर आने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर निराश लग रहे हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. वहीं बॉक्स ऑफिस भी फिल्म कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है.
ईद के बाद तो ‘सिकंदर’ का कलेक्शन काफी घट गया है और चौथे दिन तो फिल्म का हाल और ज्यादा बेहाल है. ‘सिकंदर’ के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने 39.37 करोड़ रुपए बटोरे थे. वहीं तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 27.16 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
तीन दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
अब फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ‘सिकंदर’ ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. सलमान खान की फिल्म ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 102 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि अब ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. चौथे दिन के शुरुआती आंकड़ों को देखें तो फिल्म का बुरा हाल है और कलेक्शन में भारी गिरावट नजर आई है.
चौथे दिन ‘सिकंदर’ का बुरा हाल
सैकनिल्क के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने बुधवार (चौथे दिन) को अब तक (शाम 4 बजे) सिर्फ 2.13 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ भारत में फिल्म ने चार दिन में कुल 104.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
‘सिकंदर’ के बारे में
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के डायररेक्शन की कमान एआर मुर्गदास ने संभाली है. फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा सत्यराज विलेन अवतार में नजर आए हैं. वहीं प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी अहम किरदार निभाते दिखे हैं. हाईन्यूज़ !