Mere Husband Ki Biwi: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. वहीं अर्जुन ने अब इस फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन जर्नी पर बात की और इसके काफी एक्साइटिंग एक्सपीरियंस बताया है.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर क्या बोले अर्जुन कपूर?
अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की शूटिंग से लेकर ‘प्रमोशन और बीच में सब कुछ’ उनके लिए एक रोमांचकारी अनुभव था. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें ‘गोरी है कलाइयां’ गाने की शूटिंग, फिल्म के निर्माण की झलकियां और कई शहरों में प्रमोशन की तस्वीरें शामिल हैं.
अर्जुन ने लिखा, “बस अब वो दिन दूर नहीं है! फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक एक एक्साइटिंग जर्नी रही!” उन्होंने बताया कि यह जर्नी इसलिए भी मजेदार थी क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के साथ काम करने का मौका मिला. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं अपने दोस्तों के साथ काम कर रहा था, बल्कि इसलिए भी कि यह फिल्म अपने आप में हंसी का धमाल थी।! उन्होंने बताया कि मैं फिल्म की रिलीज को लेकर वास्तव में एक्साइटेड हूं.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ शुक्रवार को हुई रिलीज
फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इससे पहले अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कहा, “दिल से एक्साइटेड हूं और इंतजार नहीं हो रहा जब आप सब देखेंगे पूरे क्रू की मेहनत का नतीजा! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आपका इंतजार करेगी. इस खास फिल्म को अपना प्यार ज़रूर दें!”
क्या है ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी
“मेरे हसबैंड की बीवी” एक दिल्ली के प्रोफेशनल की कहानी है, जो एक कॉम्पलीकेटेड लव ट्रायंगल में फंस जाता है. जब उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड फिर से उसकी जिंदगी में आती है, ठीक उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ना शुरू कर देता है, जिससे काफी गलतफहमियों कशुरू हो जाती है जो खूब हंसाती हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं. “मेरे हस्बैंड की बीवी” का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.