MP Politics:HN/ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जीतू पटवारी के मध्य प्रदेश कांग्रेस में कैंसर कैंसर वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर सफाई देनी चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर की तरह है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस में किसे कैंसर बता रहे हैं. उनको स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस में कौन कैंसर से पीड़ित है. पार्टी चलाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जवाब देना.
कांग्रेस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जैसे बड़े नेता हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए जीतू पटवारी किसे कैंसर बता रहे हैं.” गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष रविवार को धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे. 27 जनवरी को कांग्रेस की सभा में खरगे, राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी शिरकत करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव जीतू पटवारी के बयान पर क्या बोले?
जीतू पटवारी धार आगामी कार्यक्रम के लिए धार पहुंचे थे. धरमपुरी में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस में गुटबाजी पर पटवारी का दर्द छलका. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नसीहत दी कि कांग्रेस में कैंसर रूपी गुटबाजी को खत्म करना होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की. हाईन्यूज़ !