आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो अपनी पहली फिल्म रिलीज होते ही सुपरस्टार बन गई थीं. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था लेकिन फिर वे एक गैंगस्टर से दिल लगा बैठी और इसी के साथ अपने करियर को भी बर्बाद कर बैठी. आज ये एक्ट्रेस गुमनामी के अंधेरों में खो चुकी है. साल 1993 में रिलीज हुई करण अर्जुन ब्लॉकबस्टर रही थी. ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसी के साथ इस फिल्म के स्टार्स की भी चर्चा हो रही है. वहीं लोग फिल्म में सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी याद कर रहे हैं.
ममता ने 1992 में राज कुमार और नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘तिरंगा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ममता ने 90 के दशक में कई बड़े स्टार्स के अपोजिट लीड रोल प्ले किया था.
ममता कुलकर्णी कई हिट फिल्मों में नजर आईं इनमें ‘आशिक आवारा’ (1993), ‘वक्त हमारा है’ (1993), ‘क्रांतिवीर’ (1994), ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ (1995), आंदोलन’ (1995), ‘बाजी’ (1996), ‘चाइना गेट’ (1998), और ‘छुपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर’ (2001) शामिल हैं.
ममता ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से तो 90 के दशक में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं वे कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में रही थीं. एक्ट्रेस ने स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराकर हंगामा मचा दिया था.ममता कुलकर्णी ने चाइना गेट में काम किया था. वे इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर सुर्खियों में रही थीं.
ममता कुलकर्णी सुपरस्टार बनने की राह पर थीं लेकिन फिर उनके दाउद इब्राहिम के करीबी छोटा राजन संग अफेयर की खबरें आने लगीं. वहीं जब छोटा राजन दुबई चला गया था तो ममता भी उसके पीछे दुबई चली गई थीं. फिर खबरें आई कीं ममता ने अंडरवर्ल्ज ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली थी. हालांकि एक्ट्रेस ने शादी की खबरों को रूमर्स करार दिया था.
ममता कुलकर्णी सुपरस्टार बनने की राह पर थीं लेकिन फिर उनके दाउद इब्राहिम के करीबी छोटा राजन संग अफेयर की खबरें आने लगीं. वहीं जब छोटा राजन दुबई चला गया था तो ममता भी करियर छोड़ उसके पीछे दुबई चली गई थीं.
फिर खबरें आई कीं ममता कुलकर्णी ने 2013 में अहमदाबाद में जन्मे अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की थी। 2016 में, उन्हें 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के संदिग्धों में से एक होने का आरोप लगा था और इसी के साथ ममता का करियर बर्बाद हो गया था. ममता कुलकर्णी ने हमेशा अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप से इनकार किया है, हालांकि इस खबर ने उनके करियर पर निगेटिव प्रभाव डाला.
अपने आसपास की निगेटिविटी को देखते हुए, ममता कुलकर्णी ने जल्द ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया और एक साध्वी के रूप में जीवन जीने का फैसला किया.
ममता कुलकर्णी सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. वे अब कहां हैं और किस हाल में हैं इसकी जानकारी नहीं है.