उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 113 पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर घर पर चोरी करने से पहले उसमें पत्थर मारकर चेक करते थे कि घर में कोई है या नहीं. उसके बाद चोरी करते थे. तीनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं और साल 2019 से फरार चल रहे थे. ये अपना बदलकर अलग अलग जगहों पर रहते थे. तीनों चोरों के नाम हिमांशु, मयूर और वीरेंद्र बताए जा रहे हैं. इनमें से हिमांशु और मयूर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
घर के अंदर पत्थर फेंकते
पारदी गैंग का सरगना शब्बीत मध्य प्रदेश के गुना का निवासी है. इस गैंग के बदमाश मध्यप्रदेश से एक साथ दिल्ली-एनसीआर आते हैं और यहीं रहकर गुब्बारे बेचने वाले बनकर बड़ी-बड़ी सोसायटी में घूमते हैं. ये चोर इतने शातिर थे कि पहले घर के बाहर खड़े होकर अंदर पत्थर फेंकते थे और फिर अगर घर के अंदर से कोई बाहर नहीं आता था, तो वह उसी घर को अपना निशाना बनाते थे.
चोरी कर निशान छोड़ते
पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह तीनों रेकी करते थे और चोरी का सोना भी गलाते थे. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी किसी भी जगह पर 20 से 25 दिनों से ज्यादा नहीं रुकते थे और चोरी करने के बाद अपना निशान भी छोड़कर जाते थे. बदमाश या तो किसी तरह का एक निशान बनाकर छोड़ देते हैं या फिर पेशाब करने जैसी कोई हरकत कर देते थे.