अल्लू अर्जुन इस वक्त लोगों के बीच एक सेंसेशन के तौर पर हैं. हालांकि, वो पहले से ही साउथ इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके है, लेकिन ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हो गया है. फिलहाल लोग उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स बना लिए हैं. हाल ही में ‘पुष्पा 2’ का एक इवेंट चेन्नई में ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें अल्लू अर्जुन ने फिल्म के डायरेक्टर को अपने सक्सेस का पूरा क्रेडिट दिया है.
सुकुमार को दे दिया पूरा क्रेडिट
अल्लू अर्जुन ने बताया कि कुछ वक्त बात उनके पास एक डेब्यू डायरेक्टर की फिल्म का ऑफर आया, वो डायरेक्टर सुकुमार थे और फिल्म का नाम ‘आर्या’ था. इस फिल्म से लोगों ने अल्लू अर्जुन को पसंद करने लगे और उनको फिल्में मिलने लगी. पीछे अपने करियर को याद करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, “अगर मुझे किसी एक इंसान का नाम लेना हो, जिसकी वजह से मेरी लाइफ पर सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ा है, तो वो सुकुमार का होगा.” हाईन्यूज़ !