श्री राम जन्मभूमि (Shree Ramajanmabhoomi) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक गुलाम कश्मीर नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. वह मंगलवार (25 जून, 2024) को वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) दर्शन के लिए गए थे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इससे पहले कटरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीओके को लेकर यह बयान दिया है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का मुकुट है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म किया गया, यह बहुत अच्छी बात है. अब जब तक गुलाम जम्मू-कश्मीर नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वह 28 साल बाद मां वैष्णो देवी का दर्शन करने आए हैं. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि वह साल 1996 में मां के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर आए थे.
मई में महंगाई को लेकर पीओके में हिंसक प्रदर्शन हुए. इसे लेकर डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि पीओके हमेशा से भारत का हिस्सा था. हम सब वह कारण जानते हैं, जिनकी वजह से वह अभी पाकिस्तान के कब्जे में है. गार्गी कॉलेज में एक कार्यक्रम विश्व बंधु भारत में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि संसद में एक प्रस्ताव है, जिसमें देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पीओके, जो कि भारत का हिस्सा है, वो भारत में वापस आ जाए.
उन्होंने कहा कि 10 पहले लोग पीओके के बारे में कुछ नहीं पूछते थे क्योंकि लोगों ने यह मान लिया था कि अनुच्छेद 370 को बदला नहीं जा सकता है, लेकिन जब यह हटाया गया तो लोगों को इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि जब 370 को खत्म कर दिया गया तो लोग अब समझते हैं कि पीओके भी महत्वपूर्ण है. हाईन्यूज़ !