हत्या करने के बाद अपनी ही खबर को न्यूज़ पेपर में तलाश करने वाला सनकी किलर

एक कहावत है कि अपराधी से बड़े पुलिस के हाथ होते हैं. अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस के हाथों से नहीं बच सकता. वैसे अपराधियों का दिमाग भी कम तेज नहीं होता. किसी भी अपराध को करने के लिए अपराधी एक समय में दो प्लानिंग करता है. एक प्लानिंग होती है अपराध करने की और दूसरी प्लानिंग होती है पुलिस से बचने की. लेकिन अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो पुलिस के हाथ आ ही जाता है. ऐसा ही एक अपराधी है मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला शिव प्रसाद धुर्वे.

27 अगस्त 2022, मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस के कंट्रोल रूम में एक गार्ड के मर्डर की कॉल आती है. फोन करने वाले के बताए स्थान पर स्थित एक कारखाने पर पुलिस पहुंचती है, पुलिस को मौके पर एक प्राइवेट गार्ड कल्याण सिंह की डेड बॉडी मिलती है. कल्याण सिंह की उम्र 57 साल थी जो सागर के ही पास भैंसा गांव का रहने वाला था और सागर के एक निजी कारखाने में चौकीदार के पद पर काम करता था.

27 अगस्त 2022 की रात कल्याण सिंह अपनी डयूटी पर था और डयूटी के दौरान ही कुर्सी पर बैठे हुए उसकी आंख लग गई. इसी दौरान वहां से सनकी हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे का निकलना हुआ. शिव प्रसाद धुर्वे के पास एक हथौड़ा था. शिवप्रसाद धुर्वे ने पूरी ताकत से हथौड़े को सोते हुए गार्ड के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हत्या करने के बाद शिव प्रसाद धुर्वे वहां से निकल गया.

पुलिस ने गार्ड कल्याण सिंह की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मौका-ए-वारदात से सबूत जुटाए और आस-पास के बदमाश किस्म के लोगों पर नजर रखना शुरू किया. शिव प्रसाद धुर्वे पर पुलिस का ध्यान नहीं गया क्योंकि शिव प्रसाद धुर्वे उस इलाका का रहना वाला नहीं था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास नहीं था. दूसरे दिन अखबार में गार्ड कल्याण सिंह की हत्या की खबर छपी. शिव प्रसाद धुर्वे ने बाजार से अखबार खरीदा और अपने ही गुनाह की खबर पढ़कर हंसने लगा.

अगले ही दिन दूसरे गार्ड की हत्या

पुलिस गार्ड कल्याण सिंह के हत्यारों को तलाश कर रही थी और हर संदिग्ध और कल्याण सिंह के जानने वालों से पूछताछ कर रही थी कि तभी 29 अगस्त 2022 की रात सागर पुलिस को गवर्नमेंट आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड शंभू दयाल दुबे की हत्या की खबर मिली. जांच में पता चला शंभू दयाल की हत्या भी सिर पर भारी पत्थर मार कर की गई है.

इस घटना ने एक ओर जहां पुलिस को अपनी जांच की दिशा बदलने पर मजबूर कर दिया वहीं दूसरी तरफ हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे ने दूसरी हत्या कर के पुलिस को एक खुली चुनौती दे डाली. अब पुलिस के सामने दोनों हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दबाव था. जांच के दायरे बढ़ाए गए, सीसीटीवी के फुटेज चेक किए जाने लगे, लेकिन पुलिस के हाथ हत्यारा नहीं लग रहा था.

फिर एक गार्ड की हत्या और पुलिस को चुनौती

एक ही शहर सागर में तीन दिन में दो हत्या कर के पुलिस पर दबाव बनाने वाले शिव प्रसाद धुर्वे ने एक बार फिर से 30 अगस्त 2022 की रात सागर के ही रतौना कस्बे के पास निर्माणाधीन मकान में सो रहे गार्ड की भी हत्या उसके सिर पर फावड़े से हमला कर के कर दी. पुलिस की टीम फिर मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने के साथ मृतक गार्ड की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अब पुलिस के सामने हल करने के लिए 4 दिन में तीन हत्या के केस थे और तीनों ही मामले में हत्या करने का तरीका एक जैसा था. पुलिस को यकीन हो गया कि तीनों निजी गार्ड का हत्यारा एक ही शख्स है और उसका तरीका सिर पर भारी वार कर के हत्या करना है. साथ ही तीनों केस में हत्या का वक्त भी रात के 1 बजे से 3 बजे के बीच का था.

पुलिस ने अपनी जांच तेज की तो वहीं अखबारों में अपने किए अपराध की खबरों को खूब चटकारे लेकर शिव प्रसाद धुर्वे पढ़ता रहा और पुलिस को गुमराह करने पर खुश होता रहा. तीसरी हत्या करने के बाद हत्यारा शिव प्रसाद धुर्वे 31 अगस्त की रात में सागर से भाग कर राजधानी भोपाल पहुंच गया. इधर सागर पुलिस तीनों हत्याओं की गुत्थी में उलझी रही.

भोपाल पहुंच कर कर दी एक और गार्ड की हत्या

1 सितंबर 2022 की रात सीरियल किलर बन चुका शिव प्रसाद धुर्वे भोपाल की सड़कों पर घूम रहा था, इधर सागर में पुलिस हत्यारे की तलाश में दिन-रात एक किए हुई थी. उधर भोपाल की सड़क पर घूमते हुए शिव प्रसाद धुर्वे को एक मार्बल की दुकान पर अकेला गार्ड सोनू वर्मा सोता हुआ दिखाई दिया. बस फिर क्या था शिव प्रसाद धुर्वे के अंदर का राक्षस अपने शिकार को देखते ही जाग उठा और सोते हुए गार्ड सोनू वर्मा पर शिव प्रसाद ने भारी पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

भोपाल में गार्ड सोनू वर्मा की हत्या की खबर से भोपाल पुलिस को सागर में सोते हुए गार्ड की हत्या की खबर याद आ गई. उधर सागर पुलिस भी हत्यारे की तलाश में थी. सागर पुलिस को भोपाल पुलिस से सोते हुए गार्ड की हत्या की खबर पता लगी तो सागर पुलिस ने हत्यारे के बारे मिली सारी जानकारी भोपाल पुलिस के साथ शेयर कर दी. भोपाल पुलिस की एक टीम सीसीटीवी के वीडियो में हत्यारे की तालश कर रही थी लेकिन हत्यारा पुलिस की पकड़ से दूर था.

हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे ने सोनू वर्मा की हत्या करने के बाद बड़ी गलती ये कर दी कि उसका मोबाइल लूट कर ले गया. पुलिस को डेड बॉडी के पास से मोबाइल नहीं मिला तो पुलिस ने सोनू वर्मा के मोबाइल को तलाशने के लिए जांच में और तेजी की. भोपाल पुलिस को यकीन था कि गार्ड सोनू का मोबाइल हत्यारा ही ले गया है. जैसे ही शिव प्रसाद धुर्वे ने गार्ड सोनू का मोबाइल ऑन किया वैसे ही वो भोपाल पुलिस के राडर पर आ गया और आखिर भोपाल पुलिस ने सनकी सीरियल किलर को धर दबोचा.

पुलिस के सामने नया खुलासा

भोपाल पुलिस की पकड़ में आने के बाद शिव प्रसाद धुर्वे ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए और साथ ही अपने अगले शिकार के लिए इंदौर पहुंचने की बात कही. भोपाल पुलिस को पूछताछ में शिव प्रसाद धुर्वे ने बताया कि उसने सारी हत्याएं सिर्फ दुनिया में फेमस होने के लिए की थी. शिव प्रसाद धुर्वे अपराध करने के समय नाबालिग था. पुलिस ने नाबालिग होने के चलते इस खतरनाक सीरियल किलर को जेल ना भेजते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया, जहां उसे दूसरे बच्चों से दूर एक अलग हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था.

अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सज़ा

सागर में तीन गार्ड्स की हत्या के मामले में गवाह और सबूतों के आधार पर सागर की जिला अदालत ने शिव प्रसाद धुर्वे को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने अपने फैसले में उदाहरण देते हुए कहा कि छोटा बच्चा और सोता हुआ इंसान एक ही तरह के होते हैं, वो हमले के समय अपनी रक्षा करने में असहाय होते हैं.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी के अपराध की गंभीरता को देखते हुए वो कड़ी सजा पाने के योग्य है और कोर्ट ने सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे पर धारा 302 में उम्रकैद और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं धारा 460 में 10 साल की सजा और तीन हजार रुपए का जुर्माना, धारा 201 में तीन साल की सजा और दो हजार का जुर्माना लगाया गया. कोर्ट ने शिव प्रसाद धुर्वे को ये सज़ा शंभू दयाल दुबे की हत्या के मामले में सुनाई जबकि अन्य मामलों में फैसला आना अभी बाकी है. हाईन्यूज़ !

नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट के बाद क्या नितिन गडकरी को मिल जाएगा BJP में प्रमोशन? केंद्रीय मंत्री का आया ये जवाब

Union Minister Nitin Gadkari On PM Post:HN/ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में अपने खिलाफ चल रहे कई कयासों पर विराम लगाया

Read More »

Borwan Park Bhopal: आज से पहले की तरह खुला बोरवन पार्क, मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले जान लें समय

Bhopal News:HN/ वरिष्ठ नागरिकों की मांग पर आज (27 सितंबर) से पूर्व की तरह बोरवन पार्क (Borwan Park) को खोलने का फैसला हुआ है. सुबह 6

Read More »

क्या V D शर्मा बने रहेंगे MP बीजेपी अध्यक्ष? चुनाव के लिए जानें क्या है पूरा प्लान

MP News:HN/ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन चुनाव का पूरा प्लान आ गया है. पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद फिर संगठन के चुनाव होंगे,

Read More »

UNGA के मंच से ईरान को खुले आम धमकी देने लगे इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू, विरोध में कई प्रतिनिधों ने किया वॉकआउट

Israel In UN:HN/ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) को ईरान को खुले आम मंच से धमकी दे दी.

Read More »

जम्मू कश्मीर: BJP में नहीं थम रहा आपसी कलह, टिकट बंटवारे से नाराज 2 और नेताओं ने दिया इस्तीफा

Jammu Kashmir Assembly Election 2024:HN/  केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में टिकट बंटवारे के बाद

Read More »

Paralympics Games Paris 2024: भारत की रुबीना फ्रांसिस का कमाल, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Rubina Francis Bronze Medal: भारत ने पैरालंपिक में एक और मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में ब्रॉन्ज

Read More »

हरियाणा विधानसभा चुनाव की क्यों बदली गई तारीख, EC ने बताई फैसले के पीछे खास वजह

Haryana Elections Date Change:HN/ भारतीय चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने शनिवार (31 अगस्त) को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में फेरबदल की घोषणा की. चुनाव आयोग

Read More »

लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से आलाकमान हुए खुश! अब MP के इन दिग्गजों को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

MP Leaders In Maharashtra Assembly Election:HN/ लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी के क्लीन स्वीप के बाद यहां के जनप्रतिनिधियों पर केन्द्र का विश्वास

Read More »