हत्या करने के बाद अपनी ही खबर को न्यूज़ पेपर में तलाश करने वाला सनकी किलर

एक कहावत है कि अपराधी से बड़े पुलिस के हाथ होते हैं. अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस के हाथों से नहीं बच सकता. वैसे अपराधियों का दिमाग भी कम तेज नहीं होता. किसी भी अपराध को करने के लिए अपराधी एक समय में दो प्लानिंग करता है. एक प्लानिंग होती है अपराध करने की और दूसरी प्लानिंग होती है पुलिस से बचने की. लेकिन अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो पुलिस के हाथ आ ही जाता है. ऐसा ही एक अपराधी है मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला शिव प्रसाद धुर्वे.

27 अगस्त 2022, मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस के कंट्रोल रूम में एक गार्ड के मर्डर की कॉल आती है. फोन करने वाले के बताए स्थान पर स्थित एक कारखाने पर पुलिस पहुंचती है, पुलिस को मौके पर एक प्राइवेट गार्ड कल्याण सिंह की डेड बॉडी मिलती है. कल्याण सिंह की उम्र 57 साल थी जो सागर के ही पास भैंसा गांव का रहने वाला था और सागर के एक निजी कारखाने में चौकीदार के पद पर काम करता था.

27 अगस्त 2022 की रात कल्याण सिंह अपनी डयूटी पर था और डयूटी के दौरान ही कुर्सी पर बैठे हुए उसकी आंख लग गई. इसी दौरान वहां से सनकी हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे का निकलना हुआ. शिव प्रसाद धुर्वे के पास एक हथौड़ा था. शिवप्रसाद धुर्वे ने पूरी ताकत से हथौड़े को सोते हुए गार्ड के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हत्या करने के बाद शिव प्रसाद धुर्वे वहां से निकल गया.

पुलिस ने गार्ड कल्याण सिंह की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मौका-ए-वारदात से सबूत जुटाए और आस-पास के बदमाश किस्म के लोगों पर नजर रखना शुरू किया. शिव प्रसाद धुर्वे पर पुलिस का ध्यान नहीं गया क्योंकि शिव प्रसाद धुर्वे उस इलाका का रहना वाला नहीं था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास नहीं था. दूसरे दिन अखबार में गार्ड कल्याण सिंह की हत्या की खबर छपी. शिव प्रसाद धुर्वे ने बाजार से अखबार खरीदा और अपने ही गुनाह की खबर पढ़कर हंसने लगा.

अगले ही दिन दूसरे गार्ड की हत्या

पुलिस गार्ड कल्याण सिंह के हत्यारों को तलाश कर रही थी और हर संदिग्ध और कल्याण सिंह के जानने वालों से पूछताछ कर रही थी कि तभी 29 अगस्त 2022 की रात सागर पुलिस को गवर्नमेंट आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड शंभू दयाल दुबे की हत्या की खबर मिली. जांच में पता चला शंभू दयाल की हत्या भी सिर पर भारी पत्थर मार कर की गई है.

इस घटना ने एक ओर जहां पुलिस को अपनी जांच की दिशा बदलने पर मजबूर कर दिया वहीं दूसरी तरफ हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे ने दूसरी हत्या कर के पुलिस को एक खुली चुनौती दे डाली. अब पुलिस के सामने दोनों हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दबाव था. जांच के दायरे बढ़ाए गए, सीसीटीवी के फुटेज चेक किए जाने लगे, लेकिन पुलिस के हाथ हत्यारा नहीं लग रहा था.

फिर एक गार्ड की हत्या और पुलिस को चुनौती

एक ही शहर सागर में तीन दिन में दो हत्या कर के पुलिस पर दबाव बनाने वाले शिव प्रसाद धुर्वे ने एक बार फिर से 30 अगस्त 2022 की रात सागर के ही रतौना कस्बे के पास निर्माणाधीन मकान में सो रहे गार्ड की भी हत्या उसके सिर पर फावड़े से हमला कर के कर दी. पुलिस की टीम फिर मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने के साथ मृतक गार्ड की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अब पुलिस के सामने हल करने के लिए 4 दिन में तीन हत्या के केस थे और तीनों ही मामले में हत्या करने का तरीका एक जैसा था. पुलिस को यकीन हो गया कि तीनों निजी गार्ड का हत्यारा एक ही शख्स है और उसका तरीका सिर पर भारी वार कर के हत्या करना है. साथ ही तीनों केस में हत्या का वक्त भी रात के 1 बजे से 3 बजे के बीच का था.

पुलिस ने अपनी जांच तेज की तो वहीं अखबारों में अपने किए अपराध की खबरों को खूब चटकारे लेकर शिव प्रसाद धुर्वे पढ़ता रहा और पुलिस को गुमराह करने पर खुश होता रहा. तीसरी हत्या करने के बाद हत्यारा शिव प्रसाद धुर्वे 31 अगस्त की रात में सागर से भाग कर राजधानी भोपाल पहुंच गया. इधर सागर पुलिस तीनों हत्याओं की गुत्थी में उलझी रही.

भोपाल पहुंच कर कर दी एक और गार्ड की हत्या

1 सितंबर 2022 की रात सीरियल किलर बन चुका शिव प्रसाद धुर्वे भोपाल की सड़कों पर घूम रहा था, इधर सागर में पुलिस हत्यारे की तलाश में दिन-रात एक किए हुई थी. उधर भोपाल की सड़क पर घूमते हुए शिव प्रसाद धुर्वे को एक मार्बल की दुकान पर अकेला गार्ड सोनू वर्मा सोता हुआ दिखाई दिया. बस फिर क्या था शिव प्रसाद धुर्वे के अंदर का राक्षस अपने शिकार को देखते ही जाग उठा और सोते हुए गार्ड सोनू वर्मा पर शिव प्रसाद ने भारी पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

भोपाल में गार्ड सोनू वर्मा की हत्या की खबर से भोपाल पुलिस को सागर में सोते हुए गार्ड की हत्या की खबर याद आ गई. उधर सागर पुलिस भी हत्यारे की तलाश में थी. सागर पुलिस को भोपाल पुलिस से सोते हुए गार्ड की हत्या की खबर पता लगी तो सागर पुलिस ने हत्यारे के बारे मिली सारी जानकारी भोपाल पुलिस के साथ शेयर कर दी. भोपाल पुलिस की एक टीम सीसीटीवी के वीडियो में हत्यारे की तालश कर रही थी लेकिन हत्यारा पुलिस की पकड़ से दूर था.

हत्यारे शिव प्रसाद धुर्वे ने सोनू वर्मा की हत्या करने के बाद बड़ी गलती ये कर दी कि उसका मोबाइल लूट कर ले गया. पुलिस को डेड बॉडी के पास से मोबाइल नहीं मिला तो पुलिस ने सोनू वर्मा के मोबाइल को तलाशने के लिए जांच में और तेजी की. भोपाल पुलिस को यकीन था कि गार्ड सोनू का मोबाइल हत्यारा ही ले गया है. जैसे ही शिव प्रसाद धुर्वे ने गार्ड सोनू का मोबाइल ऑन किया वैसे ही वो भोपाल पुलिस के राडर पर आ गया और आखिर भोपाल पुलिस ने सनकी सीरियल किलर को धर दबोचा.

पुलिस के सामने नया खुलासा

भोपाल पुलिस की पकड़ में आने के बाद शिव प्रसाद धुर्वे ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए और साथ ही अपने अगले शिकार के लिए इंदौर पहुंचने की बात कही. भोपाल पुलिस को पूछताछ में शिव प्रसाद धुर्वे ने बताया कि उसने सारी हत्याएं सिर्फ दुनिया में फेमस होने के लिए की थी. शिव प्रसाद धुर्वे अपराध करने के समय नाबालिग था. पुलिस ने नाबालिग होने के चलते इस खतरनाक सीरियल किलर को जेल ना भेजते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया, जहां उसे दूसरे बच्चों से दूर एक अलग हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था.

अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सज़ा

सागर में तीन गार्ड्स की हत्या के मामले में गवाह और सबूतों के आधार पर सागर की जिला अदालत ने शिव प्रसाद धुर्वे को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने अपने फैसले में उदाहरण देते हुए कहा कि छोटा बच्चा और सोता हुआ इंसान एक ही तरह के होते हैं, वो हमले के समय अपनी रक्षा करने में असहाय होते हैं.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी के अपराध की गंभीरता को देखते हुए वो कड़ी सजा पाने के योग्य है और कोर्ट ने सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे पर धारा 302 में उम्रकैद और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं धारा 460 में 10 साल की सजा और तीन हजार रुपए का जुर्माना, धारा 201 में तीन साल की सजा और दो हजार का जुर्माना लगाया गया. कोर्ट ने शिव प्रसाद धुर्वे को ये सज़ा शंभू दयाल दुबे की हत्या के मामले में सुनाई जबकि अन्य मामलों में फैसला आना अभी बाकी है. हाईन्यूज़ !

उज्जैन में कलेक्टर ने देवी माँ को लगाया मदिरा का भोग, विक्रमादित्य के काल से चली आ रही परंपरा

Shardiya Navratri 2024:HN/ शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी (Maha Ashtami) पर उज्जैन में एक परंपरा विक्रमादित्य के शासनकाल से चली आ रही है. शुक्रवार को परंपरा

Read More »

मल्लिका शेरावत के जन्म होने पर परिवार में छा गया था मातम, डिप्रेशन में चली गई थीं मां

Mallika Sherawat Discriminated In Family:HN/ मल्लिका शेरावत 11 अक्तूबर को रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’

Read More »

MP NEWS: एमपी में अब घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्री, CM मोहन योदव ने ‘संपदा 2.0’ पोर्टल का किया शुभारंभ

Madhya Pradesh News:HN/ मध्य प्रदेश में ई-रजिस्ट्री और ई-पंजीयन की नई प्रणाली पर विकसित संपदा-2.0 पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री

Read More »

AIR INDIA के विमान की त्रिची एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिग, करीब दो घंटे तक अटकी रही 140 यात्रियों की जान

Air India Flight Emergency:HN/ त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB613 में हाइड्रोलिक खराबी आने के बाद करीब दो घंटे से

Read More »

Israel Hezbollah War: दक्षिणी लेबनान से भागकर बेरूत पहुंचा परिवार, फिर भी चली गई जान, एयर स्ट्राइक में हुई मौत

Israel Hezbollah Conflict:HN/ इजरायल और हिजबुल्लाह के लड़ाकों के बीच जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को बेरूत में की एयर स्ट्राइक

Read More »

दोस्त…दोस्त न रहा, राहुल गांधी के ऊपर साथियों को अब ऐतबार न रहा! बड़ा खेला हो गया

INDIA Allies Targeted Rahul Gandhi:HN/ साल 1964 में एक फिल्म आई थी संगम. उसमें मुकेश का गाया हुआ एक गीत था दोस्त…दोस्त न रहा, प्यार…प्यार न

Read More »

नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट के बाद क्या नितिन गडकरी को मिल जाएगा BJP में प्रमोशन? केंद्रीय मंत्री का आया ये जवाब

Union Minister Nitin Gadkari On PM Post:HN/ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में अपने खिलाफ चल रहे कई कयासों पर विराम लगाया

Read More »