MP Murder Case:HN/ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए पति की हत्या की थी. मामला सरई थाना क्षेत्र का है. 27 मई को 32 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला था. घर के बाहर चारपाई पर शव मिलने से गांव मे सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी के मोबाइल फोन का सीडीआर चेक करने पर हत्या का राज खुला. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि पत्नी की गांव के युवक से बातचीत होती थी.
पुलिस ने मृतक की पत्नी से बात करने वाले युवक को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या की वजह का खुलासा हो गया. पुलिस का कहना है कि मृतक मोहित बसोर की पत्नी का गांव के युवक से अफेयर चल रहा था. प्रेमी ने प्रेमिका के नाम का टैटू बनवा रखा था. शादीशुदा होते हुए भी प्रेमी प्रेमिका को साथ रखना चाहता था. उसने बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.
शादीशुदा प्रेमी प्रेमिका को पाने के लिए बना कातिल
सनकी प्रेमी ने प्रेमिका से पति को ठिकाने लगाने का जिक्र किया था. उसने बताया था कि मोहित की मौत के बाद हमेशा साथ रखूंगा. शादीशुदा प्रेमिका को पाने की जिद में प्रेमी कातिल बन बैठा. 27 मई की रात महिला का पति घर में खाना खाने के बाद बाहर चारपाई पर सोने चला गया. सनकी प्रेमी धारदार हथियार से मोहित बसोर की हत्या कर फरार हो गया. वारदात के समय मृतक की पत्नी अम्बाला में थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हाईन्यूज़ !