[ad_1]
NDA Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शुक्रवार (सात जून, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) और बीजेपी के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम पर हरी झंडी दे दी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखने के बाद बिहार सीएम ने कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) आज ही पीएम पद की शपथ ले लेते तो भी ठीक था. वह तो सब दिन उनके साथ ही हैं. जेडी(यू) चीफ की यह बात सुनकर संसद भवन में बीजेपी के फायरब्रांड नेता खिलखिला उठे.
नीतीश कुमार बोले कि उनका दल बीजेपी के नरेंद्र मोदी को भारत के पीएम पद के लिए समर्थन देता है. बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से वह पीएम हैं और फिर पीएम बनने जा रहे हैं. वह पूरे तौर पर सब दिन उनके साथ रहेंगे. जो इधर-उधर जीत गए हैं, वे सब अगली बार हारेंगे.
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar supports the proposal of naming Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/3m8dT17pd0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
[ad_2]