[ad_1]
Lok Sabha Election Result 2024: भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद दुनिया भर से नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी, जिसके बाद मोदी ने उन्हें धन्यवाद कहा है. डब्ल्यूएचओ चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, फिर से निर्वाचित होने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई हो. डब्ल्यूएचओ भारत के साथ काम जारी रखने के लिये इच्छुक है.”
डब्ल्यूएचओ चीफ को पीएम मोदी ने धन्यवाद कहा
डब्ल्यूएचओ चीफ के बधाई संदेश का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “धन्यवाद मेरे दोस्त तुलसी भाई. डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के हमारे दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. भारत में पारंपरिक इलाज के लिए पहला डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर हेल्थ फॉर ऑल की दिशा में हमारी कोशिशों को दर्शाता है.”
दुनियाभर के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई
अमेरिका और रूस जैसी प्रमुख ग्लोबल पावर वाले देशों के अलावा इटली, भूटान और श्रीलंका समेत कई देशों ने नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने और एनडीए की बहुमत पर बधाई दी है. दुनियाभर के नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की इच्छा जताई है. नरेंद्र मोदी को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते, ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बधाई संदेश मिले हैं.
Thank you my friend Tulsi Bhai ! India’s cooperation with WHO promotes our vision of ‘One Earth One Health’. The first WHO Global Centre for Traditional Medicine in India adds to our joint efforts towards #HealthForAll. https://t.co/kJihsbm63F
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2024
एनडीए को मिली है बहुमत
इसके एक दिन पहले (4 जून) को नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के नेताओं से भी इसी तरह के संदेश मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा में बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद गठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut Slap Case: किस किसान नेता की बहन है कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला सिपाही
[ad_2]