[ad_1]
Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ही हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. फिल्म को पर्दे पर आए एक हफ्ता हो गया और अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने खूब नोट छापे और 4.6 करोड़ कमा लिए. तीसरे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और इसने 5.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. चौथे दिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने 2.15, पांचवें दिन 1.85 करोड़ और छठे दिन भी 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सातवें दिन भी छापे इतने नोट
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का जलवा एक हफ्ते बाद भी बरकरार है. फिल्म के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक इसने अब तक 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का कुल कलेक्शन अब 24.45 करोड़ रुपए हो गया है.
वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन
वर्ल्डवाइड भी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का कलेक्शन दमदार है. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने 6 दिन में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 28.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ राजकुमार राव की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज हुई थी जिसने काफी अच्छा कारोबार किया. वहीं अब एक्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगे. उनकी ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 30 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. वहीं जाह्नवी कपूर के पास ‘उलझ’, ‘देवारा’ और राम चरण के साथ एक अनटाइटल फिल्म पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ हुआ यूट्यूब से डिलीट, 28 मिलियन व्यूज के बाद इस वजह से हटाया गया वायरल सॉन्ग
[ad_2]