[ad_1]
Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी राजनीति में भी खूब धमाल मचा रही हैं. हेमा मालिनी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश की मथुरा से तीसरी बार जीत हासिल की है. हेमा की इस हैट ट्रिक पर उनकी बेटी ईशा देओल ने बधाई दी है. हालांकि पति धर्मेंद्र ने उन्हें विश नहीं किया है.
हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मां को जीत की बधाई दी है. ईशा देओल ने हेमा मालिनी की एक फोटो शेयर की है जिसमें लाल रंग का सूट पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा है- ‘बधाई हो मम्मा, हैट ट्रिक.’
पति धर्मेंद्र और बेटी अहाना ने नहीं दी बधाई
वहीं हेमा मालिनी के पति और एक्टर धर्मेंद्र ने अब तक अपनी पत्नी की लोकसभा चुनाव में हुई बंपर जीत पर उन्हें बधाई नहीं दी है. हेमा की जीत पर धर्मेंद्र का ना तो कोई पोस्ट और ना ही कोई रिएक्शन सामने आया है. वहीं एक्ट्रेस की दूसरी बेटी अहाना देओल ने भी मां को जीत पर बधाई नहीं दी है. इसके अलावा हेमा के सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी उनके लिए कोई पोस्ट नहीं किया है.
पायरो गन लहराकर एक्ट्रेस ने मनाया जीत का जश्न
बता दें कि हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज की है और सांसद बनी हैं. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश धांगर को 2 लाख वोटों से हराया है. जीत के बाद हेमा मालिनी ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. उन्हें पायरो गन लहराते हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें: दो बार की शादी, टॉप एक्ट्रेसेस संग अफेयर… एक ने तो लगाया मारपीट का आरोप! विवादों में रही पवन सिंह की लाइफ
[ad_2]