Bilaspur News:HN/ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इसी साल के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं तो पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. राज्य के बॉर्डर पर पुलिस की सघन चेकिंग चल रही है. बिलासपुर (Bilaspur) पुलिस को जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जिससे 63 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 44 लाख रुपये है.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने पिछले दिनों एक करोड़ का कैश ले जाते कुछ लोगों को पकड़ा था. इधर, बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जो चांदी के जेवरात लेकर जा रहा था. मार्केट में उस जेवर की कीमत लगभग 44 लख रुपए है. पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है और पकड़े गए शख्स ने जेवरातों के संबंध में कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाया है जिससे पुलिस को पता चल सके कि इस जेवरात का असली मालिक कौन है.
जेवरातों की कीमत 44 लाख, नहीं मिले वैध दस्तावेज
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोडपारा सीताराम मंदिर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में चांदी के गहने रखे हुए है. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक से करीब 1781 जोड़ी पायल, 149 चेन सहित कुल 63 किलोग्राम चांदी जब्त की है. पूछताछ में युवक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दे पाया. युवक ने बताया कि वह मथुरा से चांदी के जेवर लेकर बिलासपुर पहुंचा था.
चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क
छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने हर इलाके में संदिग्धों पर नजर बना रखी है. राज्य की कवर्धा पुलिस ने पिछले दिनों एक करोड़ के कैश ले जाते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था. पुलिस ने कैश जब्त किए जाने की जानकारी इनकम टैक्स को भी दी थी. हाईन्यूज़ !