अगर कोई ऐप डाउनलोड करना हो तो लोग गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर जाते हैं. ऐप स्टोर के लिए गूगल और एपल का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अब इन दोनों अमेरिकी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया ऐप स्टोर आ गया है. दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने स्वदेशी Indus Appstore लॉन्च किया है. इंडिया में बना ये ऐप स्टोर ऐप डेवलपर्स के लिए पेश किया गया है. लेटेस्ट ऐप स्टोर पर वे अपने बनाए ऐप लिस्ट कर पाएंगे.
इंडस ऐपस्टोर ऐप डेवलपर्स के लिए कई फायदे लेकर आया है. यह प्लेटफॉर्म डेवलपर्स को शुरुआती दौर में कई तरह की रियायत देगा. इसके आने से गूगल और एपल को सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है. अब ऐप डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर के तौर पर नया ऑप्शन मिल गया है. आइए देखते हैं कि फोनपे का ऐप स्टोर किस तरह फायदा पहुंचाएगा. हाईन्यूज़ !