दतिया:HN/18 वर्ष के सभी नव मतदाता, निष्पक्ष और निर्भीक होकर, अपने मत का उपयोग अवश्य करें, दिव्यांग भाई बहिन भी मतदान करें, मतदान करना हमारा नैतिक दायित्व, है हम सबकी जिम्मेदारी, डाले वोट सभी नर नारी ” — उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के जिला निर्वाचन अधिकारी के स्वीप कार्यक्रम के तहत ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया के परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में, मुख्य अतिथि की आसंदी से, जिला पंचायत दतिया के सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने व्यक्त किए. अध्यक्षता करते हुए शासकीय महिला बाल विकास विभाग दतिया के मतदाता जागरूकता अभियान के स्टार कैंम्पेनर रहे डॉ.आलोक सोनी ने कहा — ” मतदान वाले दिन , सभी भाई बहिन , सारे काम छोड़कर , मतदान अवश्य करें. हमारा एक एक वोट , सशक्त जन प्रतिनिधि तय करता हैं. स्वथ्य लोकतंत्र के लिए , वोट अवश्य डालें.” जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ, संस्कृत विद्वान डॉ.आर. पी. गुप्ता , प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय , संस्कृत भारती के जिला मंत्री मदन मोहन शर्मा , यंग थिंकर आरती पाठक ने भी सभी से वोट डालने की अपील की । संचालन जन अभियान परिषद के जिला समनव्यक मुनेन्द्र शेजवार ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत दतिया के सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर संजय रावत , रामजी राय , देवेन्द्र बोद्ध, सुनील सिंह कुशवाह , उपेन्द्र यादव , मनोज गुप्ता, रामप्रसाद कोली ,राजा यादव सहित म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित नवांकुर, सीएमसीएलडीपी एवं कालेज के शिक्षकगण ,छात्र छात्राएं सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.हाई
