आए दिन एयरपोर्ट पर सितारों का मेला लगा रहता है. शनिवार को भी सुरवीन चावला से लेकर डेजी शाह तक कई स्टार्स एक से बढ़कर एक ट्रेंडी लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इन सभी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैंस उनके अंदाज को पसंद कर रहे हैं
सुरवीन चावला का यह एयरपोर्ट लुक स्पोर्टी और बेहद ट्रेंडी है. उन्होंने नियॉन ग्रीन ब्रालेट के साथ व्हाइट और नियॉन डिटेलिंग वाला ट्रैकसूट पहना है. मैचिंग मल्टीकलर स्नीकर्स, व्हाइट कैप और ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे हैं.
ताहा शाह बादुशा का ये एयरपोर्ट लुक काफी कूल और कैज़ुअल है. उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ रेड जैकेट पहनी है, जिसे उन्होंने हल्की ब्लू डेनिम जींस और ब्राउन लेदर शूज़ के साथ मैच किया है. ब्लैक सनग्लासेस इस लुक को और स्टाइलिश टच दे रहे हैं.
डेज़ी शाह का यह एयरपोर्ट लुक ट्रेंडी और कैज़ुअल है. उन्होंने डेनिम-ऑन-डेनिम स्टाइल अपनाया है ब्लू डेनिम शर्ट के साथ रिप्ड डेनिम जींस पहनी है. कलरफुल स्नीकर्स और ब्राउन-रेड कॉम्बो बैग उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे हैं. सनग्लासेस ने इसमें कूल टच ऐंड कर रहे है.
फातिमा सना शेख का यह एयरपोर्ट लुक एकदम कूल और कैज़ुअल है. उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ओवरसाइज़्ड ब्लू-व्हाइट जैकेट पहनी है. इसके साथ ढीली लाइट ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट स्नीकर्स उनके स्टाइल को और ट्रेंडी बना रहे हैं.
युविका चौधरी का यह एयरपोर्ट लुक क्लासी और मॉडर्न है. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक ब्लेज़र और ब्लैक पैंट्स पहने हैं. ब्लैक शूज़, चेन बैग और स्टाइलिश सनग्लासेस उनके लुक को और एलिगेंट बना रहे हैं.
शमिता शेट्टी का यह एयरपोर्ट लुक बहुत ही सिंपल और एलीगेंट है. उन्होंने पर्पल कलर का व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहना है, जिसे उन्होंने व्हाइट पलाज़ो और फ्लैट्स के साथ मैच किया है. ब्लैक सनग्लासेस और लाइट ज्वेलरी इस लुक को और ग्रेसफुल बना रहे हैं.
सोनू सूद का यह एयरपोर्ट लुक एकदम स्पोर्टी और स्टाइलिश है. उन्होंने ब्लू गुच्ची स्वेटशर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी है. पैरों में मैचिंग ब्लू-व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को कूल और ट्रेंडी बना रहे हैं. हाईन्यूज़ !