[ad_1]
Swati Maliwal Assaulted: सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल और इस टकराहट के पीछे कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. इन कहानियों पर पहली बार मालीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़े खुलासे भी किए हैं.
स्वाति मालीवाल ने बताया कि ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान उनके चुप रहने और विदेश में रहने को लेकर जो बातें कही जा रहीं हैं वो सही नहीं है. जब अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किया गया था, उस दौरान वह अमेरिका में एक सेमिनार में भाग लेने गईं थीं.
बहन को हुआ था कोरोना, इसलिए अमेरिका में रुकना पड़ा
स्वाति मालीवाल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह मार्च में वहां गई थीं. इसके बाद उन्होंने वहां AAP के स्वयंसेवकों की ओर से आयोजित कई अलग-अलग अभिवादन कार्यक्रमों में शामिल हुईं थीं. इसके बाद उनकी बहन की तबीयत खराब हो गई, उसमें कोरोना वायरल की पुष्टि हुई थी. इसलिए उन्हें अमेरिका में ठहरने की अवधि बढ़ानी पड़ी थी. यहां वे क्वारंटीन रही.
अमेरिका से भी लगातार रही पार्टी नेताओं के संपर्क में
स्वाति मालीवाल ने कहा कि अमेरिका में रहने के बावजूद मैं भारत में आम आदमी पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहीं. मैं लगातार केजरीवाल के समर्थन में ट्वीट कर रही थी और आप नेताओं से बात कर रही थी. उस समय मैंने वो सब किया जो मैं पार्टी के लिए कर सकती थी. इसलिए, यह कहना कि मैं उस समय पार्टी के साथ काम नहीं कर रही थी, दुर्भाग्यपूर्ण है.
बिना नाम लिए राघव चड्ढा को लेकर पूछा सवाल
मालीवाल ने आगे दावा किया कि उनके साथ जो व्यवहार किया गया, वह राघव चड्ढा से अलग था. मालीवाल के सहयोगी चड्ढा केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रकरण के दौरान आंख के ऑपरेशन के लिए यूनाइटेड किंगडम में थे, और हाल ही में देश लौटे हैं. इसके बाद से उन्होंने केजरीवाल के साथ कई चुनावी रैलियों में भाग लिया है. मालीवाल ने राघव चड्ढा का नाम लिए बिना पूछा, “मैं वास्तव में यह समझना चाहती हूं कि मेरे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया, जबकि दूसरे राज्यसभा सांसद जो लंदन में थे, को रेड कार्पेट रिसेप्शन मिला.”
ये भी पढ़ें
[ad_2]