[ad_1]
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी हमलावरों को तभी रोका जा सकता है, जब भारत सैन्य दृष्टि से ज्यादा, यानी की सेनाओं और हथियारों में अपनी ताकत स्थापित करता है. पीएम ने कहा कि ये दिखाता है कि देश को क्रॉस-सेक्टोरल विकास और सर्वव्यापी विकास की जरूरत है.
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इस बात को खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी धरती से आतंकी हमलों का अंत किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने कहा कि इसको लेकर इस्लामाबाद से बात की जा रही है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद को लेकर लोगों का सोचना है कि भारत को पाकिस्तान पर कब्जा कर लेना चाहिए और आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर काबू पा लेना चाहिए, लेकिन ये सच नहीं है.
भारतवासियों को बढ़ानी होगी क्षमता
पीएम ने कहा, यदि आप अंदर से मजबूत हैं तो सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. उन्होंने कहा, यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत नहीं है तो जरा सी बारिश और धूप उसे बीमार कर सकती है, लेकिन यदि आप शारीरिक रूप से मजबूत हैं तो सभी बीमारियों से निपटने के लिए मजबूत होंगे. इसी तरह भारत को भी मजबूत होना होगा, लेकिन मजबूत होने का मतलब सिर्फ सेना और हथियार नहीं होते. पीएम ने कहा कि देशवासियों को अपनी क्षमता का को बढ़ाना होगा.
सैम पित्रोदा का मुद्दा ध्यान देने लायक नहीं
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पाकिस्तान को सम्मान देने वाली टिप्पणी को लेकर पीएम ने उनका मजाक बना दिया और कहा कि अय्यर को शब्दों के अध्ययन की जरूरत है. वहीं पीएम ने सैम पित्रोदा को लेकर भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये कोई ध्यान देने लायक मुद्दा है. सैम पित्रोदा की अपनी पार्टी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती है. वो कोई बयान दे देते हैं और उनको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है, कुछ दिन बाद वह फिर वापस आ जाते हैं.
जिसको जरूर होगी हम मदद करेंगे
कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम ने कहा कि वे देश में भ्रम फैलाने के लिए नई नई चीजें ढूंढते रहते हैं. लेकिन इससे देश के मतदाताओं को शायद ही कोई असर होता होगा. पाकिस्तान और चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों को लेकर पीएम ने कहा कि भारत ने हमेशा ही ‘वैश्विक भाईचारा रखने में विश्वास किया है और एक भाई की तरह जिनको भी हमारी जरूरत होगी हम मदद करेंगे. पीएम ने कहा कि हम दुनिया से कनेक्ट कर रहे हैं और हम जुड़े रहेंगे.
[ad_2]