[ad_1]
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए सोमवार (20 मई) को मतदान शुरू हो गया. इस चरण में अमेठी-रायबरेली समेत 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग से पहले अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा, जनता ने अच्छा साथ दिया है तो परिणाम भी अच्छा होना चाहिए.
अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस बार अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा चुनाव मैदान में हैं. केएल शर्मा ने कहा, जो चीज जनता के मन में है वो जनता आज वोट करेगी और 4 को नतीजे आ जाएंगे. जब जनता चुनाव लड़ने लग जाती है तो चीजें बदल जाती है. क्योंकि आप जनता से झूठे वादे नहीं कर सकते हैं. जनता का विकास रुका है उसे शुरू किया जाएगा. राहुल गांधी जी ने कहा कि जो रायबरेली में होगा वही अमेठी में होगा इससे मुझे काफी बल मिला है.
[ad_2]