[ad_1]
Sushant Singh Rajput Look a Like: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज भले हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन कुछ इस तरह हुआ जिससे उनका हर फैन सदमे में रहा और जो उनका फैन नहीं था वो भी हैरान रह गया. सुशांत को आज भी उनके चाहने वाले याद करते हैं लेकिन एक ऐसा शख्स जो हुबहू सुशांत सिंह जैसा लगता है वो इन दिनों खूब चर्चा में है.
सुशांत सिंह राजपूत जैसा दिखने वाला वो शख्स खुद उनका बड़ा फैन है. वो हर वीडियो अपने सुपरस्टार को ट्रीब्यूट देने के लिए बनाता है. वो शख्स कौन है, वो कैसे सुशांत सिंह जैसा दिखता है ये हर कोई जानना चाहता है तो चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत जैसा दिखता है ये शख्स
इंस्टाग्राम पर अयान नाम का एक शख्स है जो सुशांस सिंह राजपूत जैसा दिखता है. ये शख्स सुशांत सिंह का बड़ा फैन है और उनको लेकर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करता रहता है. सोशल मीडिया पर इन्हें देखकर सुशांत के फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर अयान को ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सुशांत सिंह के फैंस इनके पेज पर आते हैं और अपने फेवरेट एक्टर को याद करते हैं. सुशांत सिंह को राजपूत की तरह दिखने वाले अयान की फैन फॉलोविंग हर दिन बढ़ रही है. लोग इन्हें देखकर अपने सुपरस्टार सुशांत सिंह को याद कर रहे हैं. अगर आप भी इनके इंस्टाग्राम को चेक करेंगे तो पूरी तरह ऐसा ही पाएंगे कि ये शख्स सुशांत सिंह का हमशक्ल है.
सुशांत सिंह का का फिल्मी करियर
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी. सुशांत ने कथित तौर पर सुसाइड किया था, हालांकि उनके फैंस और फैमिली वाले कुछ और ही समझते हैं. सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को सौंपा गया जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है.
सुशांत सिंह हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे लेकिन मात्र 34 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गए. ‘काई पो चे’, ‘राब्ता’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी’, ‘छिछोरे’ और ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्में सुशांत सिंह की यादगार फिल्मों में से एक है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में वोटिंग से पहले Shah Rukh Khan ने की अपने चाहने वालों से खास अपील, कहा- ‘अपनी जिम्मेदारी को समझें’
[ad_2]
















