UP News:HN/ वाराणसी में शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 महाराज ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने कथावाचक देवकीनंदन द्वारा कहीं वकफ़ की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि जब भारत से पाकिस्तान को मुसलमान के नाम पर अलग करवाया गया पाकिस्तान बन गया है तो यहां मुसलमान का क्या काम उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए.
शंकराचार्य ने संभल की घटना पर कहा कि पत्थर फेंकना उचित नहीं है अगर आप उस बात से सहमत नहीं है तो न्यायालय में जाकर अपनी बात को मजबूती से जोरदार तरीके से कहना चाहिए लेकिन न्यायालय में ना कह कर पत्थर बाजी किया जा रहा है इसी से पता चलता है कि उनके पास कोई एसा प्रमाण नहीं है जो वह न्यायालय में प्रस्तुत कर सकें इसीलिए वह इस तरह के अभ्य्यचारी पत्थर बाजी का कार्य कर रहे हैं इससे उनकी कमजोरी दिखाई दे रही है मजबूती दिखाई नहीं दे रही है.
देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?
संभल की घटना पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे करनी गई टीम पर पत्थरबाजी कैसे हो गई क्यूंकि एक -एक के हैं 70 घर में रखें हैं पत्थर. सभी दंगाइयों पर करवाई होनी चाहिए. सनातन बोर्ड की मांग पर कहा – भारत की स्तिथि बांग्लादेश ,पकिस्तान ,अफगानिस्तान जैसी ना हो इसलिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए. हमें देश में सनातन बोर्ड इसलिए चाहिए क्यूंकि हम भारत को सुरक्षित चाहते हैं.
उन्होंने कहा था कि हमारे पास केवल 5 से 10 साल ही हैं नहीं तो देश में बहुत खराब स्तिथि आ जाएगी. बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी का गिरफ्तार होना देश के लिए खतरे की घंटी है ,भारत में रहने वाले सभी बांग्लादेशियों को देश से बाहर भेजना चाहिए. हाईन्यूज़ !