‘शराब घोटाले में AAP क्यों नहीं है आरोपी’, सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी का मतलब किया साफ

Delhi Excise Policy Case:HN/ सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (5 अक्टूबर) को दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी बनाने वाली टिप्पणी का मुद्दा उठा. इस बात की भी जानकारी है कि ईडी भी आप को आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अदालत ने सुनवाई के दौरान बताया कि आखिर उसने ये सवाल क्यों पूछा.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि हमने कल सिर्फ एक कानूनी सवाल पूछा था. हमारा सवाल था कि A और B को आरोपी बनाया गया है और C को फायदा पहुंचा है, तो उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया गया. दरअसल, सुनवाई के वक्त सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया था कि मीडिया में चल रहा है कि अदालत ने आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने के लिए कहा है.

किसी के खिलाफ सबूत मिला, तो नहीं बख्शेंगे: ईडी के वकील

वहीं, सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जब आप को आरोपी बनाने की बात का मुद्दा उठाया तो उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू भी वहीं मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. बुधवार को जब सुनवाई हुई थी, तो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से ही सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में सवाल पूछा था. शराब घोटाला मामले में बुधवार को ही आप सांसद संजय सिंह अरेस्ट हुए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था? 

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवी भट्टी की पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से पूछा कहा था, ‘जहां तक प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) मामले में बात है. आपका पूरा केस ही यही है कि एक राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचा है. उस राजनीतिक दल को अभी भी आरोपी या पक्षकार नहीं बनाया गया है. आप इसका जवाब कैसे देंगे? आपके अनुसार राजनीतिक दल लाभार्थी है.’ इसके बाद से ही आप को आरोपी बनाए जाने की बात होने लगी.

सुनी-सुनाई बातों पर आधारित है सिसोदिया के खिलाफ आरोप: सिंघवी

दूसरी ओर, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखीं. सिंघवी ने कहा कि सिसोदिया को पैसे मिलने का कोई सबूत नहीं है. जिन आरोपियों को उनका करीबी बताया गया है, वह भी उनके करीबी नहीं थे. सिंघवी ने दलील दी कि सिसोदिया के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बस सुनी-सुनाई बातों पर आधारित हैं. इन बातों को साबित करने के लिए जांच एजेंसियों के पास कोई सबूत नहीं है. हाईन्यूज़ !

Lok Sabha Elections 2024: ‘क्या देश को ‘शरिया’ के आधार पर चलना चाहिए?’, कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने

Read More »

दूसरे चरण में करीब 61 फीसदी मतदान, पीएम मोदी बोले- NDA को मिल रहा जोरदार समर्थन

चुनाव आयोग ने बताया है कि आम चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है। आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में शुक्रवार को

Read More »

महाराष्ट्र में युवक ने कुल्हाड़ी से फोड़ी EVM मशीन, चिल्ला-चिल्लाकर बताया कारण

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रामतीर्थ मतदान केंद्र भारी हंगामा हुआ जब एक युवक ने अपनी कुल्हाड़ी से EVM पर हमला कर दिया।

Read More »

Rajat Sharma’s Blog | क्या कांग्रेस मुसलमानों को संसाधनों पर पहला हक़ देना चाहती है?

ये सही है कि मोदी ने अपनी चुनावी सभा में खुलकर मुसलमानों का जिक्र किया पर वास्तव में मुसलमान शब्द का इस्तेमाल मोदी ने सिर्फ

Read More »

खरगे ने सवाल उठाया तो पीएम मोदी के समर्थन में उतरे बौद्ध संघ के अध्यक्ष, बोले- आपने सरकार में क्या किया?

भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष ने ही कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More »

केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ओबीसी के अधिकारों को छीनकर, घुसपैठियों को दिया जा रहा है

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके राजकुमार राहुल गांधी वोट बैंक के

Read More »

Lok Sabha Elections 2024: ‘SC, OBC का कोटा मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस’, BJP चीफ नड्डा का विपक्ष पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया है कि SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना चाहती

Read More »