Women Reservation Bill:HN/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (27 सितंबर) को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, लेकिन जब तक मैं सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की अनेक बेटियों के नाम पर घर देने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि तीन दशकों से अधर में पड़ी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारी सरकार ने लाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर, पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. आज देशभर में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा पक्का घर बनाए जा चुके हैं. आदिवासियों को उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए गए हैं.
इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने कि लिए पहुंचे हैं. हाईन्यूज़ !